(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dehradun: बेटे को अच्छे स्कूल में दाखिला कराने के चक्कर में मां को जाना पड़ा जेल, जानें क्या है पूरा मामला
देहरादून की घटना उन सभी माता-पिता के लिए सबक है जो किसी हाल में बच्चे का अच्छे स्कूल में दाखिला चाहते हैं. देहरादून की मालविका को जेल भेजा गया है क्योंकि उसने बच्चे का फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट दिया था.
Dehradun : एक मां अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में दाखिला कराने की चाहत में जेल चली गई. दरअसल देहरादून स्थित आरआईएमसी (राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज) में एक महिला ने अपने बेटे के आठवीं क्लास में दाखिला दिलाने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट लगाए. कॉलेज ने जब जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. बाद में RIMC के अधिकारी संदीप शंकर ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी महिला मालविका को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.
आरआईएमसी में दाखिला के लिए दिया था फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र
बताते चलें कि तहरीर के मुताबिक महिला ने अपने बच्चे की 8वीं क्लास में एडमिशन के लिए फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र तैयार किया था. ऐसे में बच्चे को तो यहां से निकाला ही गया, साथ ही उसकी मां को भी बेटे को अच्छे स्कूल में दाखिला कराने की चाहत में फर्जीवाड़ा करने के कारण जेल जाना पड़ गया.
देहरादून की सिटी एसपी सरिता डोभाल ने दी पूरी घटना की जानकारी
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना कैंट में आरआईएमसी की ओर से एक शिकायत दी गई है जिसमें बताया गया है कि एक छात्र का कक्षा आठ में एडमिशन हुआ था, उसके डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के दौरान ये चीज पता चली है कि दो बार फॉर्म भरे गए हैं. दोनों बार उसमें अलग-अलग बर्थ सर्टिफिकेट लगाए गए हैं, इस संबंध में छात्र की मां मालविका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, इससे पहले भी मामले आए थे जिनमें मुकदमा दर्ज किया गया था और क्योंकि मामला 420 और 468 का था इसलिए इसमें मुल्जिम की गिरफ्तारी की गई थी और अभियुक्त को जेल भेजा गया था.
ये भी पढ़ें :-Uttarakhand: उत्तरकाशी में चट्टानी मलबा यमुना नदी में फेंकने पर NGT सख्त, जिला प्रशासन को दिए जांच के आदेश