(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dehradun में लागू होगा Dairy एक्ट, दूध विक्रेताओं की मनमानी से परेशान जनता को मिलेगी राहत, जानें- क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड के देहरादून में डेयरी एक्ट लागू होने जा रहा है. देहरादून नगर निगम इसे आखिरी रूप देने में लगा हुआ है जिसके बाद इसे लागू किया जाएगा.
Dairy Act In Dehradun: देहरादून (Dehradun) में डेयरियों की संख्या काफी बढ़ गई है, लेकिन कोई ठोस कानून न होने के चलते डेयरी संचालकों पर कई शिकायतों के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो पाती. देहरादून नगर निगम (Dehradun Muncipal Corporation) जल्द शहर में डेयरी एक्ट (Dairy Act) लागू करने जा रहा है, जिससे डेयरी संचालकों की मनमानी तो रुकेगी ही, साथ ही नगर निगम के पास शहर में संचालित डेयरियों का पूरा डेटा भी रहेगा.
डेयरी एक्ट लागू होने से ये होगा बदलाव
डेयरी एक्ट अगर नगर निगम लागू कर देता है तो इसके कई फायदे देखे जा सकते हैं. सबसे ज्यादा शिकायतें डेयरियों से नालियों में बहने वाले गोबर की हैं, ऐसे में चिह्नित कर कार्रवाई हो सकेगी, पशुओं को खुले में छोड़ने वालों की पहचान हो सकेगी. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानकों पर डेयरियां संचालित हो सकेंगी. एक्ट बनने के बाद नगर निगम के पास शहर में संचालित सभी डेयरियों का डेटा होगा जिससे कार्रवाई हो पाएगी.
15 दिनों में Azam Khan ने दिखाई ताकत, प्रेशर पॉलिटिक्स के साथ अखिलेश यादव से दूर की नाराजगी!
कब तक होगा ये एक्ट लागू?
सब कुछ ठीक रहा तो देहरादून नगर निगम, शहर में जल्द डेयरी एक्ट को लागू करेगा. इसके लिए निगम द्वारा फाइनल ड्राफ्टिंग पूरी हो चुकी है. डेयरी एक्ट लागू होने से डेयरी संचालकों पर निगम की कड़ी नजर रहेगी, नालियों में गोबर डालने पर विधिवत कार्रवाई हो सकेगी .वहीं शहर में कितनी डेयरियां हैं इसका भी पता चल सकेगा, क्योंकि एक्ट लागू होने के बाद डेयरी संचालकों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो जाएगा. अभी एक्ट को नगर निगम की बोर्ड बैठक से मंजूरी मिल चुकी है साथ ही इसकी फाइनल ड्राफ्टिंग की जा रही है. इसके साथ ही डेयरी संचालकों से भी इस बारे में जल्द बात कर उनकी भी राय ली जाएगी. दून नगर निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि बोर्ड बैठक में अधिनियम को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही आखिरी रूप देकर इस एक्ट को लागू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
।