(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dehradun News: बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, पीड़ित ने मंत्री गणेश जोशी पर लगाए गंभीर आरोप
Uttarakhand News: नगर निगम के नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि नगर निगम अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है, यदि इस दौरान कोई विरोध होता है तो पुलिस बल की सहायता से भी कार्रवाई की जाती है.
Dehradun News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) के रिहायशी इलाके राजपुर में कथित अतिक्रमण हटाने के प्रकरण में पुलिस से लेकर नगर निगम प्रशासन तक को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पीड़ित ने इस मामले में सीधे मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए है. इस मामले में बीजेपी के पांच पार्षदों समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल, 22 फरवरी को देहरादून नगर निगम की टीम बिना नोटिस दिए एक रिहायशी इलाके अंसल ग्रीन कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने पहुंच गई और अब एसएसपी कह रहे है कि मामले में चूक हो गयी है.
मंत्री गणेश जोशी के विधानसभा क्षेत्र मसूरी के राजपुर रोड़ पर अतिक्रमण को लेकर हुआ विवाद अब तूल पकड़ रहा है. हालांकि इस मामले पर बवाल और मारपीट करने वाले दोनों पक्षों पर क्रास एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन एक पक्ष का ये आरोप है कि जिन लोगों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की है वो मंत्री जोशी के आदमी हैं. आरोप ये भी है कि जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी वो नहीं हुई उल्टा उस पर ही 307 में मुकदमा दर्ज कर दिया गया. इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष का ये भी कहना है कि मंत्री गणेश जोशी को चुनाव के दौरान भारी भरकम राशि के रूप में चंदा भी दिया है.
मंत्री का नाम जुड़ने से मामला हाई प्रोफाइल हुआ
नगर निगम देहरादून के नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि नगर निगम अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्रवाई करता रहता है, यदि इस दौरान कोई विरोध होता है तो पुलिस बल की सहायता से भी कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कुछ लोगों द्वारा गैर कानूनी कृत्य किया गया है जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है. ये मामला पुलिस के पास है तो उन्हीं के मुताबिक जांच की जाएगी.
कथित अतिक्रमण मामले में मंत्री गणेश जोशी का नाम जुड़ने के बाद मामला हाई प्रोफाइल हो गया है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसी कॉलोनी में मंत्री के किसी करीबी की जमीन है जो अतिक्रमण की जद में है और इसी की आवाज प्रवीण भारद्वाज ने उठाई थी, जिसका उसे अब खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि दो पक्षों की तरफ से क्रास एफआईआर हुई है, दोनों मामलों की विवेचना एसपी सिटी कर रहे हैं. जो अन्य साक्ष्य हैं उसके मुताबिक कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान उन्होंने पूरे मामलों में चूक की बात को स्वीकार किया है.
यह भी पढ़ें:-