Dehradun News: मारपीट के बाद गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों में आक्रोश
Dehradun Police: परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की. उल्टा पुलिस, परिवार पर समझौते का दबाव बनाती रही. हालांकि अब लखीबाग चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है.
Dehradun News: देहरादून (Dehradun) में बीते दिनों एक युवक से हुई मारपीट की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना 23 नवंबर के रात की है, जब चमोली निवासी बिपिन रावत के साथ देहरादून की कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत नजदीक एक होटल के बाहर विवाद हुआ और उसके बाद मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि बिपिन रावत पर बेस बॉल की स्टिक से हमला किया गया था. इसके बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर परिजनों ने गंभीर सवाल उठाए. परिजनों ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की. उल्टा पुलिस, परिवार पर समझौते का दबाव बनाती रही. हालांकि बढ़ते दबाव के मद्देनजर अब लखीबाग चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. यह पाया गया कि कहीं ना कहीं इस पूरे मामले की विवेचना में लापरवाही की गई है.
कांग्रेस नेता भी धरने पर बैठे
आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी करने के साथ ही समझौते को लेकर दबाव बनाने का गंभीर आरोप भी लगा. अब पुलिस ने इस मामले में धारा 302 भी जोड़ दी है और अब इसके तहत कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता भी अस्पताल जा पहुंचे और अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस पूरे प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. वहीं बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी इस पूरे प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
यह भी पढ़ें:-