Uttarakhand News: उत्तराखंड में बढ़ सकता है डॉक्टर्स का मानदेय, धामी सरकार आज लगा सकती है प्रस्ताव पर मुहर
Dehradun Neww: उत्तराखंड सचिवालय में आज दोपहर तीन धामी कैबिनेट बड़ी बैठक आयोजित होने जा रही है. कैबिनेट मीटिंग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
Dehradun News: उत्तराखंड सचिवालय में आज दोपहर तीन बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में ये बैठक होने वाली है. बैठक को लेकर अधिकारियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कैबिनेट की बैठक कई अहम प्रस्तावों की मंजूरी मिल सकती है.
उत्तराखंड सचिवालय के पंचम तल पर धामी कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में काफी महत्वपूर्ण फैसले आने है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर निर्णय किए जाने हैं
इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
इनमें से कुछ निर्णय सामने है जिन्हें बताया जा रहा है मंत्रिमण्डल की बैठक कि दोपहर तीन बजे से होगी. कैबिनेट की बैठक सीएम धामी की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली सभागार (पंचम तल) देहरादून में होगी. बैठक में कई जरूरी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. कैबिनेट में एकल महिलाओं को सशक्त करने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी के और अधिक मजबूत प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्ष में आज दोपहर तीन बजे आयोजित होने वाली बैठक में सीएम धामी कई प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं जिनमें नए उच्चीकृत विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाए जाने पर निर्णय होगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का मानदेय बढ़ाने और सेवा क्षेत्र की नीति के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है. कैबिनेट में राजस्व, विधायी, कार्मिक, वित्त विभाग से जुड़े अन्य प्रस्तावों पर निर्णय हो सकते हैं. 22 जनवरी के बाद होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर के भी इस कैबिनेट में चर्चा हो सकती है तो वहीं सूत्रों की अगर मन तो डॉक्टरों की रिटायरमेंट की आयु वर्ष बढ़ाने पर भी चर्चा की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में कड़ाके की सर्दी, सहारनपुर से पीलीभीत तक 'कोल्ड डे' अलर्ट, अभी कोहरे से राहत नहीं