Dehradun News: भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने वालों को CM धामी ने किया सम्मानित, दिया ये तोहफा
Uttarakhand News: भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए बनाए गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने वाले लोगों को सीएम धामी ने सम्मानित किया.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए बनाए गए टोल फ्री नंबर 1064 को लेकर बुधवार को उत्तराखंड सतर्कता विभाग ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत करने वाले शिकायतकर्ताओं को सम्मानित करते हुए राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त गवर्नेंस देने के लिए काम करने वाले विजिलेंस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अलग से दो करोड़ के विशेष फंड की घोषणा की.
सीएम धामी ने इस मौके पर ये कहा
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पूरे देश में जिस तरह से ईडी और सीबीआई भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने का काम कर रही है उसी तरह राज्य में विजिलेंस भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि विजिलेंस में जो भी अधिकारी भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए बेहतर कार्य करेगा उसको राज्य सरकार प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कृत करने का काम भी करेगी. इसी के साथ विजिलेंस के निदेशक अमित सिन्हा ने राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए 1064 टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों को लेकर कहा कि उत्तराखंड में यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी आम नागरिक से रिश्वत की मांग करता है तो वह अपनी शिकायत इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं
जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा
विजिलेंस के निदेशक अमित सिन्हा ने आगे कहा कि शिकायतकर्ता की जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में 5000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी है, जिनमें से कुछ शिकायतों का निपटारा विजिलेंस कर चुकी है जबकि कुछ शिकायत भ्रष्टाचार से ना जुड़ी होने के कारण उनको अग्रिम कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ को भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-