Uttarakhand News: मुख्यमंत्री को मिलने वाले तोहफो की होगी नीलामी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिये निर्देश
Dehradun News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्णय लिया है कि उनको उपहार में मिलने वाले तोहफो को नीलाम कराएंगे और उससे मिलने वाली रकम को जनहित के कार्यों में लगाएंगे.
Dehradun News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि उन्हें उपहार स्वरूप मिलने वाले तमाम तोहफो को वह नीलम कराएंगे और उनसे मिलने वाली रकम को जनहित के कार्यों में लगाया जाएगा. नीलामी से मिली रकम से ना जाने कितने मायूस चहरो पर मुस्कान आ सकती इसलिए हमे ये पहल करनी होगी.
मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के समय तथा विभिन्न कार्यक्रमों में मिलने वाले उपहारों की नीलामी होगी और इससे मिलने वाली धनराशि जनहित के कार्यों में लगेगी. मुख्यमंत्री ने सचिव विनय शंकर पांडेय को निर्देश दिया है कि उपहारों की कीमत का मूल्यांकन कर नीलामी की जाए. इससे मिलने वाली धनराशि का जनहित के कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा. कोई सामान्य व्यक्ति भी नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है.
सीएम धामी ने की थी ये अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभी हाल ही में लोगों से अपील की थी कि किसी समारोह में अतिथियों को बुके की जगह बुक देने की परंपरा शुरू करनी चाहिए. इससे भावी पीढ़ी में ज्ञान का भंडार बढ़ेगा व दिमाग का भी पोषण होगा. पौधा भेंट करना भी बुके का विकल्प हो सकता है अब, इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने एक और नवीन एवं अभिनव पहल की है,
दरअसल, मुख्यमंत्री उत्तराखंड या उत्तराखंड से बाहर कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं तो लोग तमाम उपहार उन्हें भेंट करते हैं. शॉल से लेकर पेंटिंग, विभिन्न प्रकार की आकृतियां उन्हें भेंट की जाती हैंअब मुख्यमंत्री ने इसे लेकर अपने सचिव विनय शंकर पांडेय को निर्देशित किया है कि उन्हें जो भी उपहार कार्यक्रमों में मिलते हैं उनके मूल्य की गणना कर इनकी नीलामी की जाए.
तोहफों की नीलामी के निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इस नीलामी से प्राप्त होने वाली धनराशि का इस्तेमाल जनहित के विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल किया जाए. मुख्यमंत्री ने इस हेतु सचिव को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है ताकि जल्द से जल्द इस कार्य को प्रारंभ किया जा सके. अब इसके बाद मुख्यमंत्री को मिलने वाले तमाम तोहफो की नीलामी कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर को लेकर कोठारी परिवार में खुशी, कारसेवा के दौरान गवाई थी जान