Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को देहरादून में उत्तराखंड स्टेट सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन समारोह के दौरान बैडमिंटन खेलते हुए नजर आए. सीएम धामी बैडमिंटन खेलते हुए काफी खुश दिखाई दिए.
उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 'उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारम्भ के मौके पर सीएम ने कहा कि "मैंने देखा है कि जितने भी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं, वो सारे बहुत सामान्य परिस्थितियों में निकले हैं, जिनके जीवन में अभाव है. उन्होंने अपनी संकल्प शक्ति, इच्छा शक्ति और परिश्रम के आधार पर बहुत अच्छा मुकाम हासिल किया है.''
बैडमिंटन खेलते नजर आए सीएम धामी
बता दें कि सीएम धामी देहरादून में उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 'उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता' का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां जाकर वो खुद को बैडमिंटन खेलने से नहीं रोक पाए और वहां मौजूद खिलाड़ी के साथ बैडमिंटन खेलने लगे.
खेलों को लेकर ये कहा
सीएम ने आगे कहा कि ''खेलों को लेकर हम उत्तराखंड में नई खेल नीति लेकर आए हैं, जिसमें हमने कई प्रावधान किए हैं और कई प्रावधान आगे भी करेंगे.'' इस समय हमारे बहुत से बच्चे खेल की विधाओं में अच्छा प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. जब कोई बेटा या बेटी आगे बढ़ता है तो उनके साथ परिवार, गुरु, क्षेत्र और देश-प्रदेश सभी की भावनाएं जुड़ी होती हैं.
ये भी पढ़ें:-
Rampur News: आजम खान पर केस दर्ज होने को लेकर SP से मिले बेटे अब्दुल्ला आजम, लगाया ये आरोप