Dehradun News: सीएम धामी का अधिकारियों को निर्देश, बोले- छेड़खानी जैसे मामलों में तुरंत हो कार्रवाई
CM Pushkar Singh Dhami: सीएम ने निर्देश दिए कि थानों और कोतवाली स्तर पर एक महिला पुलिस अधिकारी की तैनाती इन मामलों के लिए अलग से की जाए. इसके साथ ही महिलाओं को जागरूक करने का अभियान भी चलाया जाए.
Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सचिवालय में महिला सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था को लेकर बैठक ली. बैठक में पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे, वहीं प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसएसपी वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में जुड़े. मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि घरेलू हिंसा, यौन हिंसा और महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जाए. वहीं सीएम ने कहा कि इस तरीके से काम किया जाए ताकि जनता को पुलिस पर विश्वास पैदा हो सके.
लापरवाही वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
इसके साथ ही जिलों के डीएम और एसएसपी ऐसे अपराधों की मासिक समीक्षा भी करें. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जो अधिकारी ऐसे अपराधों को लेकर अच्छा काम करेंगे उनको प्रोत्साहित किया जाएगा, वहीं लापरवाही वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह 1 महीने बाद दोबारा इन तमाम मुद्दों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घरेलू हिंसा, यौन हिंसा और महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और दोबारा 1 महीने के बाद इन मुद्दों को लेकर मीटिंग की जाएगी.
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि थानों और कोतवाली स्तर पर एक महिला पुलिस अधिकारी की तैनाती इन मामलों के लिए अलग से की जाए. इसके साथ ही महिलाओं को जागरूक करने का अभियान भी चलाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को पुलिस पर विश्वास पैदा हो सके इस तरह से काम करें. वहीं सीएम ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि घरेलू हिंसा, यौन हिंसा और महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें:-