Dehradun News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में आपदा का कहर लगातार जारी है. आए दिन आपदा का कहर प्रदेश वासियों पर आफत बनकर टूट  रहा है. देहरादून (Dehradun) और टिहरी (Tehri) जिले में 19 अगस्त को आपदा के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि आज फिर से वह जख्म हरे हो गए. राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र के काठ बंगला बस्ती में देर रात मलबा घुसने से दो महिला और एक 10 दिन के मासूम की मौत हो गई.


मकान पूरी तरह से हुआ तबाह
सरखेत में आई आपदा के जख्म अभी भरे नहीं थे कि देहरादून के राजपुर इलाके में बारिश ने फिर से कहर बरपाया है. इस क्षेत्र के कांठ बंगला  बस्ती में भारी बारिश की वजह से एक मकान पूरी तरह से तबाह हो गया . बस्ती के ठीक ऊपर पहाड़ी से इतना भयंकर मलवा आया की मकान में रखा सारा सामान और 3 लोग मलबे में ही दफन हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग रात को 3 बजे बहुत ज्यादा बारिश हो रही थी,उसी दौरान ऊपर पहाड़ी से बरसात का पानी एकाएक बढ़ने लगा. जिससे पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया. 


मकान के अंदर उस वक्त 5 लोग मौजूद थे जिनमें से 2 लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई लेकिन 3 लोग काल के गाल में समा गए. मकान के मलबे में 10 दिन का नवजात और उसकी मां भी दब गई. दूसरी महिला जो कल ही उनके घर बच्चे की देखभाल के लिए आई थी. उसकी भी मलबे में दबकर मौत हो गई. इसके साथ ही आसपास के सभी घरों में मलबा भरा है. देर रात की सूचना पर सुबह एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों को रेस्क्यू करते हुए निकाल लिया है.  


अगले 24 घंटे के लिए हैं ये आसार
शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. अभी भी कांठ बंगला बस्ती में रह रहे लोग डर के साए में जी रहे हैं, क्योकि अभी भी पहाड़ी से मलबा कभी भी ढह सकता है और कई घर अपने जद में ले सकता है. ऐसे में प्रशासन कब तक इनको विस्थापित करेगा, यह एक बड़ा सवाल है. देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं. इसके मद्देनजर मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, इन जिलों के ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. बाकी इलाकों में तेज गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं.


ये भी पढ़ें:-


Namaz Controversy: मुरादाबाद में घर के अंदर पढ़ी गई सामूहिक नमाज को लेकर विवाद, 26 के खिलाफ केस दर्ज


Azam Khan News: आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों के विरोध में आए सपा विधायक, गांधी समाधि पर किया प्रदर्शन