Dehradun News: गलत जगह वाहन किया है पार्क, तो हो जाएं सावधान! ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी, ऐसे कटेगा चालान
Uttarakhand News: देहरादून में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है. शहर में पार्किंग की व्यवस्था न होने के साथ-साथ, लोगों द्वारा अपने वाहन गलत पार्क कर देने से भी ये समस्या और ज्यादा बड़ी हो जाती है.
Dehradun News: देहरादून (Dehradun) में गलत जगह पर वाहन पार्क करने पर ड्रोन आपका चालान काटेगा. दरअसल, दून पुलिस देहरादून शहर में दो ड्रोन उड़ा रही है, जो गलत पार्किंग के वाहनों का हवा से ही चालान कर दे रहे हैं. इतना ही नहीं इस टेक्नोलॉजी के द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की चौक-चौराहों पर लगी ड्यूटी पर भी नजर रखी जा रही है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ये ड्रोन हवा से फोटो खींचकर चालान कर रहे हैं.
अब तक इतने चालान काटे गए
देहरादून में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है. शहर में पार्किंग की व्यवस्था न होने के साथ-साथ, लोगों द्वारा अपने वाहन गलत पार्क कर देने से भी ये समस्या और ज्यादा बड़ी हो जाती है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस शहर में दो ड्रोन उड़ा रही है जिनकी नजर ऐसे वाहनों पर है जो गलत पार्क किए हुए हैं. ऐसे में इन वाहन मालिकों को फोटो के साथ घर चालान भेजा जा रहा है. ड्रोन उड़ाते वक्त कंट्रोलर नो पार्किंग में खड़े वाहनों की फोटो खींचता है और ट्रैफिक पुलिस को फोटो भेजता है.
ड्रोन से खींचे गए फोटो में आई गाड़ी के नंबर से चालान घर भेजा जाता है. ड्रोन का इस्तेमाल ट्रैफिक के दबाव को देखने के लिए भी किया जा रहा है. एसपी ट्रैफिक ने बताया कि देहरादून शहर, ऐसा पहला शहर है जहां ड्रोन से चालान किए जा रहे हैं. पिछले 10 दिनों में अभी तक 100 चालान काटे जा चुके हैं.
जाम से मिलेगी निजात
पहले ड्रोन का इस्तेमाल सिर्फ ट्रैफिक के दबाव को देखने के लिए किया जा रहा था लेकिन अब नो पार्किंग वाली जगहों पर ड्रोन की सीधी नजर है, ऐसे में नो पार्किंग से लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी. आने वाले समय में ड्रोन से आपराधिक गतिविधियों, रैश ड्राइविंग करने वालों और एक जगह पर ज्यादा भीड़ एकत्रित करने वालों पर भी नजर रहेगी. फिलहाल तो ट्रैफिक पुलिस का ये प्रयोग नो पार्किंग पर सफल होता दिखाई दे रहा है. आने वाले समय में ड्रोन के माध्यम से और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किस तरह से ये प्रयास आगे बढ़ेगा, ये देखना होगा.
यह भी पढ़ें:-