Dehradun News: देहरादून कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा ने केदारनाथ व बद्रीनाथ यात्रा से वापस लौटने पर प्रेस वार्ता कर दोनों धामों में सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं. करन माहारा ने कहा कि सरकार व्यवस्थाओं को लेकर जो दावे कर रही है, वो धरातल पर कहीं नहीं हैं. माहारा ने कहा, केदारनाथ धाम में शौचालय , हॉस्पिटल , रहने व खाने जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी बुरा हाल है, बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने तक पानी की सप्लाई सुचारु नहीं हुई. 


16 यात्रियों की इलाज की कमी के चलते मौत




चारधाम यात्रा में अब तक 16 यात्रियों की इलाज की कमी के चलते मौत हुई है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को चारों धामों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने व एयर एम्बुलेंस तैनात करने की ज़रूरत है,  ताकि आपात स्थिति में यात्रियों को उचित इलाज मिल सके और उनकी जान बच सके. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केदारनाथ में सरकार द्वारा जो मास्टर प्लान लागू किया उसमे वहा पर कई स्थानीय लोगों की दुकानें बिना उनको बताये तोड़ दी गयी और जब वो व्यापारी यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ में अपनी दुकानों की सामग्री लेकर पहुंचे तो वहाँ उनकी दुकाने सरकार द्वारा तोड़ दी गयी थी, जिस से उन व्यापारियों के लिए भी संकट पैदा हो गया है.


Kedarnath Yatra 2022: केदारनाथ यात्रा ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, जानें- 4 दिनों में कितने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन?


गंगोत्री धाम में शुक्रवार को हार्टअटैक से हुई मौत


बता दें कि गंगोत्री धाम में शुक्रवार को दर्शन के दौरान हृदयगति रुकने से मुंबई के यात्री की मौत हो गई. इसके साथ ही गंगोत्री में अब तक दो और यमुनोत्री में पांच लोग हृदयगति रुकने से दम तोड़ चुके हैं. अचानक यात्री के सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई. उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मुंबई निवासी दीपक चारधाम यात्रा पर आए थे.  शुक्रवार सुबह गंगोत्री धाम में दर्शनों के दौरान अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई. स्वजन और पुलिस की टीम ने जब तक दीपक को अस्पताल पहुंचाया, तब तक वह दम तोड़ चुके थे. मालूम हो कि गंगोत्री-यमुनोत्री में अब तक हृदयगति रुकने से सात यात्रियों की मौत हो चुकी है. 


Mussoorie-Tihri Bypass Road: मसूरी टिहरी बाईपास रोड पर ट्रक खराब, ट्रैफिक बहाल होने में लगे 2-3 घंटे