Dehradun News: स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट के अधूरे काम पर भड़के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, अधिकारियों को लगाई फटकार
Uttarakhand के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल देहरादून स्मार्ट सिटी का काम का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां वह अधूरे काम देख भड़क गए.
![Dehradun News: स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट के अधूरे काम पर भड़के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, अधिकारियों को लगाई फटकार Dehradun News Minister Premchand Agrawal Angry on Incomplete work of dehradun smart city ann Dehradun News: स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट के अधूरे काम पर भड़के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, अधिकारियों को लगाई फटकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/48c2e826e7962993fd35b3ff14dd0c331659103288_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Premchand Agrawal Angry on incomplete Smart City Work: देहरादून स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर आज शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. स्मार्ट सिटी के काम का निरीक्षण करने पहुंचे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर ही अधिकारियों की जमकर फटकार लगा दी. आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी काम चल रहा है और कई बार समय सीमा समाप्त होने के बाद भी स्मार्ट सिटी का काम पूरा नहीं हो पाया है.
2018 में शुरू हुआ था काम
2018 में देहरादून को स्मार्ट सिटी का बनाने का काम शुरू हुआ था. जिसके तहत सीवर लाइन, पेयजल लाइन, ड्रेनेज, सौंदर्यकरण समेत कई काम किए जाने थे. पर सालों बीत जाने के बाद भी आज तक यह सारे काम आधे अधूरे ही पड़े हुए हैं. स्थानीय विधायक खजान दास इसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज तक वक्त पर काम पूरा नहीं हो पाया है.
काम का निरीक्षण करने पहुंचे प्रेमचंद अग्रवाल
आज शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल देहरादून स्मार्ट सिटी के कामों का निरीक्षण करने पहुंचे. मौके पर पाई गई तमाम खामियों को लेकर मंत्री जी ने अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और उनसे स्पष्टीकरण मांगा की स्मार्ट सिटी का काम बरसात के सीजन में आधा अधूरा क्यों पड़ा है.
प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी का काम गुणवत्ता पूर्वक और सही समय पर किया जाना चाहिए. प्रेमचंद्र अग्रवाल ने खुद माना है कि स्मार्ट सिटी का काम ठीक तरीके से नहीं हो रहा है और न ही यह काम वक्त पर पूरा हो पा रहा है. इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वक्त पर और सही तरीके से स्मार्ट सिटी का काम पूरा होना चाहिए. साथ ही स्थानीय विधायक खजान दास ने भी स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर नाराजगी जताई है.
यह भी पढ़ें:
UP Politics 'बुराई के अलावा कुछ और भी सोचें', बीजेपी सांसद की अखिलेश यादव को नसीहत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)