Dehradun News Today: देहरादून में बुधवार (23 अक्टूबर) को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक के दौरान एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की तबीयत बिगड़ गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हो रही बैठक के बीच उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में तुरंत बैठक से बाहर ले जाना पड़ा.
इस संबंध में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबोध उनियाल की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. उन्हें देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की.
डॉक्टरों ने बताई ये वजह
डॉ एनएस बिष्ट के अनुसार, सुबोध उनियाल को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी हृदय और स्वांस संबंधित जांच की. इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सत्यबली और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमर उपाध्याय भी सुबोध उनियाल के इलाज में शामिल रहे.
जांच के बाद पता चला कि उनके गले में हल्का संक्रमण था, जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया. करीब एक घंटे के इलाज चला और स्थिति में सुधार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी से छुट्टी दे दी. हालांकि, स्थिति सामान्य होने के बाद मंत्री सुबोध उनियाल दोबारा कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए.
बैठक में लिए गए अहम फैसले
यह घटना तब हुई जब कैबिनेट की बैठक में राज्य के अलग- अलग महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो रही थी. बैठक के दौरान पशुपालन, शिक्षा और नागरिक आपूर्ति जैसे विभागों से जुड़े कई अहम फैसले लिए जा रहे थे, जिनमें आईटीबीपी के जवानों को स्थानीय स्तर पर भेड़, बकरी, मटन और मछली की आपूर्ति का बड़ा निर्णय शामिल था.
सुबह की इस अप्रत्याशित घटना के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि कुछ देर बाद फिर से कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई और सुचारू रूप से जारी रही, लेकिन इस घटना ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.
ये भी पढ़ें: आगरा पुलिस की पेशेवर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो गैंगस्टर भाईयों की 2.80 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त