Dehradun News: अगर आपके घर में भी कुत्ता है लेकिन उसका लाइसेंस (License) नहीं है तो आप पर कार्रवाई होगी. दरअसल नगर निगम देहरादून (Dehradun Municipality Corporation) ने पालतू कुत्तों का लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है और जिन लोगों के पास पालतू कुत्तों का लाइसेंस नहीं है उनपर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. अभी तक कई लोगों पर ऐसी चालानी कार्रवाई हो भी चुकी है.
ऐसे बनवा सकते हैं लाइसेंस
इसके पीछे उद्देश्य यही है, ताकि ये पता चल सके कि किन-किन लोगों ने अपने डॉग्स (Dogs) पर रेबीज का टीका लगाया हुआ है. देहरादून (Dehradun) में अनुमानित 35 हजार के करीब पालतू कुत्ते (Pet Dogs) हैं, लेकिन अभी तक आठ हजार लोगों ने ही लाइसेंस बनवाए हैं. अगर आप भी इस कार्रवाई से बचना चाहते है तो इसके लिए आप नगर निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई फॉर डॉग लाइसेंस पर जाकर लाइसेंस बना सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन न कराए जाने होगी कार्रवाई
निगम के पशु चिकित्साधिकारी दिनेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सभी लोग अपने पालतू कुत्तों का लाइसेंस बना लें, रजिस्ट्रेशन न कराए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ अगर आप के पास कुत्ता है और आपने अभी तक उसका लाइसेंस नहीं बनवाया है तो जल्द ही बनवा लें. इससे आप होने वाली कार्रवाई से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
Uttarakhand Budget Session 2022: 14 जून से शुरू होगा बजट सत्र, सभी वर्गों से सरकार ने मांगा सुझाव
Uttarakhand News: पैसों की तरह ATM से निकलेगा अनाज, उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी यह खास योजना