Dehradun News: दीपावली और धनतेरस के अवसर पर देहरादून पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 300 किलो ग्राम मिलावटी (सिंथेटिक) मावा बरामद किया है और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शहर में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए की गई है, जहां मिलावटखोर त्योहारों के समय में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से समझौता करते हैं. 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने त्योहारों के मद्देनजर बाहरी राज्यों से आने वाले मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए कड़े निर्देश जारी किए थे. इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने रात के समय चेकिंग अभियान चलाया. 


मिलावटी मावे को किया नष्ट
पुलिस ने सिंघल मंडी तिराहे पर एक सिल्वर रंग की इंडिगो कार (UK07AE2197) को रोका और उसकी तलाशी ली. वाहन की डिग्गी से लगभग 300 किलो ग्राम मिलावटी मावा बरामद हुआ. इस दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने मावे का निरीक्षण किया और उसे प्रथम दृष्टया सिंथेटिक बताया. इसके बाद, मावे के नमूने लेकर शेष सामग्री को नष्ट किया गया.


गिरफ्तार अभियुक्त अमित, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी है, ने पूछताछ में बताया कि वह इस मावे को रामपुरी, मुजफ्फरनगर से लाकर देहरादून में अधिक दाम पर बेचना चाहता था. दीपावली के अवसर पर विभिन्न प्रतिष्ठित दुकानों और डेयरी केंद्रों पर इसकी सप्लाई की योजना थी. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 274 और 275 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई में बरामद सामान में 300 किलो ग्राम मिलावटी मावा, घटना में प्रयुक्त इंडिगो कार, और एक मोबाइल फोन शामिल हैं.


यह मामला खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक चेतावनी है. दीपावली जैसे त्योहारों पर मिलावटखोरी के प्रयासों को विफल करने के लिए पुलिस का यह प्रयास महत्वपूर्ण है. जनता को सलाह दी गई है कि वे ऐसे मिलावटखोरों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ की जानकारी पुलिस को दें. पुलिस का यह अभियान इस बात का प्रतीक है कि वह जनमानस की सेहत के प्रति संजीदा है और मिलावटखोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी.


ये भी पढ़ें: कौन है आदेश जिससे लखनऊ के मोहित पांडे का हुआ था झगड़ा, अब मचा है सियासी बवाल