Mussoorie News: मसूरी से टैक्सी ड्राइवर और पुलिसकर्मी के बीच विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल में एक पुलिसकर्मी टैक्सी ड्राइवर को उतार उसके साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिसकर्मी टैक्सी ड्राइवर को जमीन पर पटकर उसके साथ मारपीट करता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो मसूरी देहरादून मार्ग पर पद्मिनी होटल के पास का बताया जा रहा है. सीओ ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दरोगा को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया है.
बताया जा रहा है कि मसूरी देहरादून मार्ग पर पद्मिनी होटल के निकट एक टैक्सी इनोवा कार नो पार्किंग पर खड़ी हुई थी जिस पर ट्रैफिक दरोगा मौके पर पहुंचे और नो पार्किंग पर गाड़ी खड़ी किए जाने पर कार्रवाई करने लगे. जिस पर टैक्सी चालक ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिसकर्मी से अभद्रता करने लगा. टैक्सी ड्राइवर पर आरोप है कि उसने दरोगा की बाइक की चाबी छीनकर फेंक दी जिस पर दरोगा ने आपा खो दिया और ड्राइवर से मारपीट शुरू कर दी. जिसका वीडियो राह चलते किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
सीओ ने दरोगा पर की कार्रवाई
वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी द्वारा अपर निरीक्षक योगेन्द्र सिंह और टैक्सी चालक अमर सिंह निवासी राजस्थान को कोतवाली पर लाया गया. जहां उसे अपनी गलती का एहसास हुआ. टैक्सी चालक अमर सिंह ने बताया कि वह पारिवारिक स्थिति के कारण तनावग्रस्त था औऱ उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. जिस कारण उसने दरोगा के साथ अभद्रता की. कोतवाल ने बताया कि दोनो दरोगा और टैक्सी चालक के बीच आपस में समझौता हो गया और दोनों ने कानूनी कार्रवाई न किए जाने के बात कही है.
पुलिस दरोगा और टैक्सी चालक के बीच हुए विवाद का वीडियो का संज्ञान लेते हुए मसूरी सीओ अनुज आर्य ने दरोगा योगेंद्र सिंह को अग्रिम आदेशों तक मसूरी ड्यूटी से हटा दिया है. उनका कहना है कि अगर टैक्सी चालक ने दरोगा से अभद्रता की थी तो दरोगा को धक्का मुक्की करने की वजह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिये थी. उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने कहा कि मसूरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.उन्होने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि पुलिसकर्मी टैक्सी चालकों के साथ अभद्रता करते है जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: Mango Festival: गोरखपुर आम महोत्सव में दिखीं आम की कई वैरायटियां, आम से बनने वाली रेसिपी का लोगों ने चखा स्वाद