Dehradun News: मसूरी में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, लोगों ने अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
Uttarakhand News: मसूरी में पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. पानी की समस्या को लेकर लोगों ने लाइन मैन को बंधक बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा.
Mussoorie News: मसूरी लंढौर बाजार क्षेत्र में पानी की समस्या काफी दिनों से चल रही है जिसको लेकर बुधवार को लंढौर के रहवासियों ने क्षेत्र के लाइनमैन को बंदी बनाकर विरोध किया. लाइनमैन को बंदी बनाने पर गढ़वाल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार और सहायक अभियंता त्रिपेन सिंह रावत लंढौर बाजार पहुंचे, जहां उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
मसूरी लंढौर बाजार के रहवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लंढौर बाजार में पेयजल की भारी समस्या हो रही है शिकायत करने के बाद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि मसूरी में पेयजल की समस्या को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के द्वारा 144 करोड रुपए की मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना को लाया गया था जिसके तहत मसूरी में पानी दिया जाना था लेकिन इस योजना का लाभ लंढौर क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल रहा है. गढ़वाल जलसंस्थान के भ्रष्ट अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जल संस्थान के अधिकारी भ्रष्टाचार कर जनता के हिस्से का पानी होटल और रिसोर्ट को दे रहे हैं. जनता एक-एक बूंद पानी के लिए मोहताज है.
समस्या दूर नहीं हुई तो होगा आंदोलन
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि अगर मसूरी लंढौर बाजार की पेयजल की समस्या जल्द दूर नहीं होती तो गढवाल जल संस्थान के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी गढ़वाल जनसंस्थान की होगी. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि गढ़वाल जनसंस्थान के जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन बड़े भ्रष्टाचार में लिफ्ट होकर पानी का डिस्ट्रीब्यूशन गलत तरीके से कर रहे हैं जिस वजह से आम जनता को पानी नहीं मिल रहा है. पानी की सप्लाई जल्द दुरूस्त नहीं की जाती तो गढवाल जल्द संस्थान के अधिकारियों का घेराव कर उनके ट्रांसफर की मांग की जाएगी.
पानी की समस्या पर क्या बोलें अधिकारी?
गढ़वाल जल संस्थान मसूरी के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कहा कि विभाग की पूरी कोशिश रहती है कि किसी को भी पेयजल की समस्या ना हो. कुछ दिनों से मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत मिलने वाला पानी उनको उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. गर्मी के कारण प्राकृतिक स्रोतों में भी पानी की कमी हुई है जिस वजह से मसूरी में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी सर्वे ऑफ इंडिया की क्षेत्र में एक बड़े टैंक का निर्माण करने की अनुमति मांगी गई है, अगर टैंक का निर्माण हो जाएगा तो पानी शॉर्टटेज के समय पर भी लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि लंढौर क्षेत्र में पानी की समस्याओं को जल्द निराकरण कर दिया जाएगा और मसूरी लंढौर क्षेत्र में सुबह और शाम को पानी की आपूर्ति की जायेगी.
ये भी पढ़ें: यूट्यूबर अजीत भारती को नोटिस देने बेंगलुरू से नोएडा आई कर्नाटक पुलिस, बैरंग लौटी