Independence Day 2022: सीएम धामी ने देहरादून में फहराया झंडा, प्रदेश की उपलब्धियां गिनाते हुए कही यह बात
Dehradun News: सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमृत काल महोत्सव में विकास की नई नींव रखी जा रही है. साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी बताई.
![Independence Day 2022: सीएम धामी ने देहरादून में फहराया झंडा, प्रदेश की उपलब्धियां गिनाते हुए कही यह बात Dehradun News Pushkar Singh Dhami hoisted the flag and told the achievements of the government ANN Independence Day 2022: सीएम धामी ने देहरादून में फहराया झंडा, प्रदेश की उपलब्धियां गिनाते हुए कही यह बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/a1775e7f48e7894ba1e959a90eeb6ed51660549910771448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dehradun News: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया. इस दौरान कई मंत्री, विधायक और अधिकारी मौजूद रहे. 15 अगस्त के मौके पर सीएम ने सरकार की उपलब्धियां बताई. सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमृत काल महोत्सव में विकास की नई नींव रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि रेल कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी में प्रदेश सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा चुके हैं और कई कार्यों पर काम चल रहा है.
'नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नए 31 एसटीपी लगाए गए'
सीएम धामी ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नए 31 एसटीपी लगाए गए हैं .साथ ही उधम सिंह नगर में एम्स सेटेलाइट सेंटर बनाया जा रहा है. जिसके बन जाने से एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि नागरिक संहिता कानून के लिए समिति का गठन किया गया है. जबकि समिति द्वारा तीन बैठकें की जा चुकी हैं. अलग-अलग क्षेत्रों में दी जा रही राज्य सरकार द्वारा पेंशन को भी प्रदेश सरकार ने धनराशि में इजाफा किया है.साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए 4457 आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल विकास पर कार्यक्रम प्रारंभ किए जा चुके हैं.
'सैकड़ों करोड़ के राहत पैकेज की व्यवस्था'
सीएम ने कहा कि चिकित्सा, पर्यटन, परिवहन, संस्कृति, महिला और सहायता समूह के लिए सैकड़ों करोड़ के राहत पैकेज की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में मरीजों को 207 प्रकार की जांच निशुल्क की जा रही है. सीएम ने कहा है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा और उत्तराखंड को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विकल्प रहित संकल्प को लेकर राज्य की सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास में हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे.
ये भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)