(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dehradun News: देहरादून: बाबाओं के भेष में देहरादून में घूम रहे लुटेरे, पेचकस के दम पर घरों में की लूट
Uttarakhand News: बीते दिनों लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को देहरादून पुलिस ने अरेस्ट कर दिया है.आरोपी बाबा बनकर घूमते थे और रात में लोगों के घर में चोरी करते थे.
Dehradun News: देहरादून में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बाबा बनकर दिनभर घरों की रेकी करने के बाद रात के वक़्त में लूट की घटना को अंजाम देते थे. इतना ही नहीं पुलिस की मानें तो लूट के दौरान पेचकस के पीछे कपड़ा लपेटकर पिस्तौल होने का एहसास कराकर, कई परिवारों को खौफ में लेकर ये लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने फौजी गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है.
देहरादून के कई इलाकों में की घटनाएं
राजधानी में बीते दिनों लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले फौजी गिरोह के सदस्यों को देहरादून पुलिस ने अरेस्ट कर दिया है. आरोपी बेहद शातिर हैं और कई थानों में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. मामले में एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया. फौजी गिरोह के सदस्यों से लूटी हुई ज्वेलरी पुलिस ने बरामद भी की है.
आरोपियों से पाजेब ,चेन, नगदी और घटना में इस्तेमाल होने वाला पेचकस पुलिस ने बरामद किया. दून एसएसपी ने बताया आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. बता दें कि कि बीते दिनों बड़े ही शातिराना अंदाज में इस गिरोह के सदस्यों ने देहरादून के कई थाना क्षेत्रों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया.
सांपों का काम हुआ बंद तो बन गए लुटेरे
पूछताछ में गिरोह के सरगना फौजी नाथ ने बताया की वह लोग सपेरा बस्ती जनजाति से आते हैं, रुड़की पथरी के क्षेत्रों में रहते हैं. सांपों का काम बंद हो जाने के कारण उनके पास धंधा नहीं रहा और गिरोह बनाकर लूट की वारदात करने लगे. आरोपी पहले बाबाओं के भेष में घरों की रेकी करते थे फिर रात होने का इंतजार करने के बाद लोगों को लूटते थे.
खौफ़ दिखाने के लिए पेंचकस को बताते थे पिस्तौल
पुलिस ने मामले में एक अहम खुलासा भी किया. आरोपी बड़े ही शातिर हैं और पेचकस के पीछे कपड़ा लपेटकर पिस्तौल होने का एहसास लूट करने के दौरान करवाते थे जिससे परिवार खौफ़ में आ जाता था. पुलिस से बचने के लिए घटना करते वक्त गैंग के सदस्य मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते थे, गिरोह के सदस्य पूरी रैकी कर घटना को अंजाम देते.
इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए भी आरोपियों ने खास तैयारियां की हुई थी और इसी वजह से कई लूट की वारदातों को अंजाम देकर देहरादून से भी सभी आरोपी बच निकले थे.
बड़ी लूट का बनाया था अगला प्लान
इसी के साथ एक और बड़ी घटना को अंजाम देने की आरोपी फिराक में थे, हालांकि पहले ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी और चारों आरोपियों को घटना से पहले ही पुलिस ने दबोच लिया. एसएसपी देहरादून ने बताया कि सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और कई ऐसी वारदातों को आरोपी पहले भी अंजाम दे चुके हैं. आरोपी फौजी नाथ कोटद्वार से भी चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ें:-
बाबरी विध्वंस केस: आरोपियों को बरी करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, वैधानिकता पर सुनवाई आज