Uttarakhand News: इन महान विभूतियों को मिलने जा रहा है उत्तराखंड गौरव सम्मान, सीएम धामी ने किया एलान
Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन महान विभूतियों को गौरव सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, क्योंकि उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है.
![Uttarakhand News: इन महान विभूतियों को मिलने जा रहा है उत्तराखंड गौरव सम्मान, सीएम धामी ने किया एलान Dehradun news These great personalities are going to get Uttarakhand Gaurav Samman ANN Uttarakhand News: इन महान विभूतियों को मिलने जा रहा है उत्तराखंड गौरव सम्मान, सीएम धामी ने किया एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/a5f21bc8f31131e7e4dd1ff39f33c17b1667805364160448_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand) इस बार उत्तराखंड गौरव सम्मान कई महान विभूतियों को देने जा रही है. एनएसए अजीत डोभाल, पूर्व सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन सिंह रावत, भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, उत्तराखंड के गीतकार और लेखक स्वर्गीय गिरीश चंद्र तिवारी, स्वर्गीय वीरेंद्र डंगवाल को उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार 2022 के लिए चयनित किया गया है. इसके साथ ही 2021 के गौरव सम्मान के लिए ही 5 लोगों के नाम को चयनित किया गया है जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नरेंद्र तिवारी, अनिल जोशी रस्किन बॉन्ड, बछेंद्री पाल और नरेंद्र सिंह नेगी को दिया जा रहा है.
इन महान विभूतियों को मिलेगा सम्मान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन महान विभूतियों को गौरव सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, क्योंकि उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है. इनके कामों से न सिर्फ इनके क्षेत्र का बल्कि उत्तराखंड का नाम पूरे विश्व में विख्यात हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हिमाचल में चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं. सीएम धामी का कहना है कि उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी प्रचंड बहुमत की सरकार बीजेपी की बनने जा रही है.
साल 2021 से हुई थी शुरुआत
बता दें कि उत्तराखंड गौरव सम्मान की शुरुआत साल 2021 के स्थापना दिवस से हुई थी. इस सम्मान में प्रदेश की पांच विभूतियों को यह पुरस्कार दिया जाता है. इन नामों का चयन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति करती है. एनएसए अजीत डोभाल, पूर्व सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन सिंह रावत, भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, उत्तराखंड के गीतकार और लेखक स्वर्गीय गिरीश चंद्र तिवारी, स्वर्गीय वीरेंद्र डंगवाल के नाम शामिल हैं. इनमें तीन विभूतियों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जा रहा हैं
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)