Dehradun News: अगर आपने भी अपनी जिंदगी भर की कमाई बैंक में रखी है तो समय-समय पर उसे चेक भी करवाते रहें, क्योंकि बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से, एक व्यक्ति के खाते से तीस लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. सेंट्रल बैंक (Central Bank) के तीन बैंक अधिकारियों को एसटीएफ (STF) ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला वाक़ई में चौंकाने वाला है.


क्या है पूरा मामला?


मामले में शामिल सेंट्रल बैंक के अधिकारियों की लम्बे समय से इनएक्टिव खातों पर नजर थी. मिलीभगत से खातों के एसएमएस अलर्ट नंबर बदलकर, नेट मोबाइल बैंकिंग के जरिए धनराशि से ऑनलाइन माध्यम से सोना खरीद कर और फिर उसको बेचकर लाभ कमाते थे. कमाई गई रक़म बैंक के अधिकारी आपस में बांट देते थे. देहरादून निवासी के साथ ऐसे ही तीस लाख की ठगी हुई.


Uttarakhand By Election: चंपावत उपचुनाव के रण में उतरे पूर्व CM हरीश रावत, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में किया प्रचार


एसटीएफ ने किया गिरफ्तार


शिकायतकर्ता और उनकी मां का संयुक्त बैंक खाता था. बिना उनकी मां की अनुमति के एसएमएस नंबर बदलकर खाते से तीस लाख रुपये निकाल लिए गए. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए, एक बैंक मैनेजर को दिल्ली और दो असिस्टेंट मैनेजर को देहरादून से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ का कहना है कि, इस तरह की और कोई ठगी न हुई हो, इसको लेकर भी जांच की जा रही है.


Firozabad News: अपनी ही सरकार के फैसले के विरोध में उतरे BJP नेता, अवैध कब्जे पर चल रहे बुलडोजर का किया विरोध