Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा में खुली दावों की पोल, श्रद्धालुओं को संभाल नहीं पाई पुलिस, देहरादून में घंटों लगा जाम
Kanwar Yatra News: उत्तराखंड के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शनिवार को लंबा जाम लग गया. इस जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद लोगों को जाम से निजाज मिला.
Uttarakhand News: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शनिवार को छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद पुलिस को जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने छह किलोमीटर जाम को खुलवाने में घंटों का समय लगा दिया. बता दें कि कांवड़ियों और बाइक सवारों की भीड़ ने यातायात बाधित कर दिया. जिसके बाद दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छह किलोमीटर का लंबा जाम लग गया. यातायात पुलिस ने लाख दावे के बाद भी यातायात घंटों बाधित रहा. जिससे यात्रियों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जाम के बाद कांवड़ियों ने शहर में किया प्रवेश
दरअसल, सावन के पावन महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग कावड़ लेकर भगवान शिव के दरबार में जाते हैं. देहरादून में पूरे देश से लोग कावड लेकर आते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इसका देहरादून के ट्रैफिक पर भी असर पड़ता है. बता दें कि रविवार को शंकराचार्य चौक से लेकर शांतिकुंज तक हाईवे पर भारी जाम लग गया. हाईवे पर जाम लगते ही कांवड़ियों का शहर के अंदर पहुंचना शुरू हो गया.
पुलिस के दावों का खुला पोल
प्रशासन ने इसके बाद ऋषिकुल पर बैरिकेडिंग लगाकर कांवड़ियों को ऋषिकुल हाईवे पर भेजा. बता दें कि पुलिस ने यह दावा किया था कि कावड़िए शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे, लेकिन रविवार को लगे लंबे जाम के बाद पुलिस के सारे दावों की पोल खुल गई और शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई.
Barkot News: रूदेश्वर महाराज की डोली पहुंचते ही झूम उठे ग्रामीण, पुष्पवर्षा कर धूमधाम से किया स्वागत