Dehradun News: डोईवाला (Doiwala) में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal) के भाई के घर में हुई लूट मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के पास से लगभग 3 लाख 24 हजार की नकदी और साथ ही लाखों के गहने भी बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया. इसके अलावा लूट के पैसों से खरीदी बाइक और एक देसी तमंचा भी बरामद किया गया.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 15 अक्टूबर को डोईवाला थाना क्षेत्र में शीशपाल अग्रवाल ने सुचना दी की कुछ हथियार बंद बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार वालों को बंदी बनाकर डकैती को अंजाम दिया है और करीब 20 लाख रूपये कैश और घर में रखी लाखों की ज्वैलरी भी ले गये. घटना के दो दिन बाद भी जब पुलिस के हाथ खाली दिखे तो मुख्यमंत्री ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद एसएसपी ने 54 पुलिस कर्मियों की 12 टीमें लगाकर 5 आरोपियों को पकड़ लिया था, वहीं अब पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से लूट का सामान और नगदी भी बरामद की गई है.


बताया जा रहा है कि डकैती का मुख्य आरोपी महबूब पहले से ही पीड़ित को जानता था और पीड़ित के घर में काम कर भी चुका है.जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की पूरी वारदात को अंजाम दिया था.फिलहाल पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है.


दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में से आरोपी नावेद को 2018 में मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी थी और नावेद पर मुजफ्फरनगर में डकैती, लूट, पुलिस मुठभेड़ जैसे आठ मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही बाकी फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि डोईवाला पुलिस पहले भी 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है जिनके कब्जे से 8 लाख 70 हज़ार नकदी के साथ सोने और हीरे के जेवरात बरामद हुए थे. देहरादून में दिन दहाड़े ये लूट की घटना की गई थी.


यह भी पढ़ें:-


Watch: नेताजी के निधन के बाद अखिलेश यादव की पहली राजनीतिक प्रतिक्रिया, जानिए- क्या कहा?