Dehradun News: ग्राम पंचायतों को मजबूत करने के लिए गिरिराज सिंह ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
Uttarakhand News: उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पंचायती राज और ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद अधिकारियों को ये निर्देश दिए.
Dehradun News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने उत्तराखंड दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज और ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज और ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे. बैठक में ग्राम पंचायतों को मजबूत करने के लिए समीक्षा बैठक की गई. साथ ही बैठक में संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे.
अधिकारियों को दिए ये निर्देश
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत की 70 फीसद आबादी गांव में बसती है. इसको देखते हुए रोड मैप तैयार किया जाए. क्योंकि लगातार यह देखने में आ रहा है कि गांव सिकुड़ते जा रहे हैं और लोगों का शहरीकरण हो रहा है. ऐसे में सड़क से लेकर हर प्रकार की सुविधाएं गांव तक पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई की सड़कों का भी परीक्षण किया जाए. हर सड़क पर 5 किलोमीटर की दूरी पर एक प्रयोगशाला बनाई जाए.
राज्य सरकार ने हजार आवासों के लिए पत्र सौंपा
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत समूचे देश में कई आवास बनाए गए हैं. उत्तराखंड में भी बड़े पैमाने पर इसका लोगों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने फिर से कई हजार आवासों के लिए उन्हें पत्र सौंपा है जिस पर जल्द ही केंद्र कार्रवाई करेगा. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज और ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:-
Uttarakhand के कॉलेजों में जल्द शुरू होगा योगा पाठ्यक्रम, स्कूल सिलेबस में भी किया जाएगा शामिल
Uttarakhand: ग्राम सड़क योजना से जोड़े जाएं 250 से कम आबादी वाले गांव, CM धामी की केंद्र से अपील