Uttarakhand News: उत्तराखंड में जल्द ही व्हाइट टाइगर लाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओडिशा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से लगातार बातचीत चल रही है. उत्तराखंड के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक समीर सिंह ने एबीपी लाइव को बताया कि उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की बात ओडिशा के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से हुई है. दोनों ही ओर से सकारात्मक पहल की जा रही है जल्द ही उत्तराखंड को एक वाइट टाइगर मिल सकता है.
आपको बता दें कि यह वाइट टाइगर देहरादून में रखा जाएगा. इसको लेकर नेशनल जू अथॉरिटी से परमिशन मांगी गई है. नेशनल जू अथॉरिटी से परमिशन मिलने के बाद ओडिशा से यह टाइगर उत्तराखंड लाया जाएगा. साथ ही उत्तराखंड से चार लेपर्ड ओडिशा भेजे जाएंगे. इसको लेकर ओडिशा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने उत्तराखंड से चार लेपर्ड मांगे हैं. यह चारो लेपर्ड जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के रेस्क्यू सेंटर में अभी मौजूद हैं. जहां इनका ट्रीटमेंट चल रहा है
उत्तराखंड वाले कर सकेंगे सफेद शेर का दीदार
नेशनल जू अथॉरिटी से परमिशन मिलने के बाद इन चारों लेपर्ड को ओडिशा भेजा जाएगा. अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड के देहरादून जू के अंदर स्थानीय लोगों को जल्द ही सफेद टाइगर के दीदार हो सकते हैं. उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्मेंट इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर चुका है. नेशनल जू अथॉरिटी से परमिशन मिलने के तुरंत बाद ही यह कार्य शुरू हो जाएगा.
उत्तराखंड के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन समीर सिंह के अनुसार उत्तराखंड में व्हाइट टाइगर लाने मकसद है कि यहां की जनता भी सफेद बाघ के दीदार कर सके. अभी तक उत्तराखंड में सफेद बाघ नहीं था. इस बाघ के आने के बाद उत्तराखंड में सफेद बाघ की भी मौजूदगी देखी जा सकेगी. उत्तराखंड में बंगाल टाइगर पाए जाते हैं जो की हल्के पीले रंग के होते हैं. इन पर काली धारियां होती है. वही सफेद बाघ की अगर बात की जाए तो सफेद बाघ की त्वचा बिल्कुल सफेद होती है और इनपर काले रंग की धारियां मौजूद रहती है.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बांसगांव में सीएम योगी की तूफानी सभाएं, सपा- कांग्रेस को घेरा