देहरादून: भले ही देहरादून शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नया रूप देने की कोशिश की जा रही हो. लेकिन, इतनी बड़ी योजना में शहर में आग बुझाने को लेकर कोई प्लान नहीं है. अग्निशमन विभाग ने जब स्मार्ट सिटी से जानकारी ली तो पता चला है की इस प्रोजेक्ट में फायर हाईड्रेंट लगाने की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में सवाल ये है कि आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग कहां से पानी की व्यवस्था करेगा.


66 फायर हाईड्रेंट सड़कों के नीचे दब गए
बता दें कि, पहले देहरादून शहर में 68 फायर हाईड्रेंट थे. लेकिन, देहरादून में सड़क निर्माण और कई विकास कार्यों के चलते 66 फायर हाईड्रेंट सड़कों के नीचे दब गए है. वर्तमान में सिर्फ 2 ही फायर हाईड्रेंट बचे हुए हैं. अग्निशमन विभाग कई बार इस बारे में शासन के साथ पत्राचार भी कर चुका है लेकिन आज तक इस पर कोई काम नहीं हो पाया है. ऐसे में स्मार्ट सिटी में भी फायर हाईड्रेंट के लिए कोई योजना ना होना चिंताजनक है. फायर हाईड्रेंट होने से आग की घटनाओं के वक्त यहां से पानी लिया जा सकता है.


फायर हाईड्रेंट लगाने का प्लान नहीं
नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है. लेकिन, स्मार्ट सिटी के तहत कोई भी फायर हाईड्रेंट लगाने का प्लान नहीं है जबकि ये राजधानी क्षेत्र है. वर्तमान में यहां अधिक से अधिक फायर हाईड्रेंट होने चाहिए, जिससे अग्नि की घटनाओं पर समय से काबू पाया जा सके.


ये भी पढ़ें:



दो महीने से कम वक्त में 20 लाख रोजगार के अवसर देगी योगी सरकार


काशी में Valentine Day की धूम, आशिक माशूक की मजार पर लगा प्रेमियों का जमघट