देहरादून: अब म्यूज़िकल फॉउंटेन का लुत्फ़ ले सकेंगे शहरवासी और पर्यटक
गांधी पार्क में बनाये गये म्यूज़िकल फॉउंटेन में उत्तराखंड के गीतों का लुत्फ़ शहरवासी और बाहर से आने वाले पर्यटक ले सकेंगे. 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून मेयर द्वारा गांधी पार्क म्यूज़िकल फॉउंटेंन का उद्घाटन किया जाएगा.
देहरादून की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए घंटाघर का सौंदर्यीकरण और गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन बनाये जाने का काम पूरा हो गया है. अब शहरवासियों को जहां एक ओर घंटाघर पर सुंदर फाउंटेन का दीदार होगा वहीं गांधी पार्क का म्यूजिकल फाउंटेन भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.
म्यूज़िकल फॉउंटेन में उत्तराखंड के गीतों का मिलेगा आनंद
बता दें कि गांधी पार्क में बनाये गये म्यूज़िकल फॉउंटेन में उत्तराखंड के गीतों का लुत्फ़ शहरवासी और बाहर से आने वाले पर्यटक ले सकेंगे. 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून मेयर द्वारा गांधी पार्क म्यूज़िकल फॉउंटेंन का उद्घाटन किया जाएगा. पार्क के सौंदर्यीकरण के तहत बनाया गया फॉउंटेन
देहरादून के गांधी पार्क में फुरसत के पलों में शहरवासी म्यूज़िकल फॉउंटेन का लुत्फ़ लेंगे. पार्क के सौंदर्यीकरण के तहत फॉउंटेन बनाया गया है. चारों ओर फूल लगाये गये हैं, साथ ही लोगों के बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई है.
9 नवम्बर को मेयर करेंगे उद्घाटन नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था जो पूरा हो गया है, 9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के दिन शहर वासियों के लिए इसका उद्घाटन मेयर द्वारा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें