Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम से देशभर के स्कूली विद्यार्थी वर्चुअली जुड़े. उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी करीब 5400 से अधिक स्कूलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य के 10 लाख से ज्यादा बच्चे पीएम मोदी के कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और उनके दिए गए टिप्स को बारीकी से सुना. राजधानी देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बच्चों के साथ इसमें शिरकत की. इस दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) भी मौजूद रहे.
देहरादून के राजकीय लक्ष्मण इंटर कॉलेज में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम से लोगों को जोड़ा गया था. कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'प्रधानमंत्री ने बच्चों को परीक्षा में प्रेरित करने के लिए उपाय बताए. निश्चित रूप से सभी विद्यार्थियों को उस पर अमल करना चाहिए और उसको अपने जीवन में डालना चाहिए ताकि भारत के उज्जवल भविष्य की जैसी कामना की जा रही है उसमें हम सफल हो सकें. साथ ही बच्चों को परीक्षा में तनाव से भी छुटकारा मिल सके.'
बिना तनाव परीक्षा देने की सलाह पर बच्चे दें ध्यान- सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों और गुरुजनों को जो भी सलाह दी है उनको भी इस पर विचार करना चाहिए. भविष्य में बच्चे किस तरीके से निसंकोच बिना तनाव के परीक्षा दे सके उस पर अमल करना चाहिए. 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के बाद जब विद्यार्थियों से इस बारे में बात की गई तो बच्चों में एक अलग जुनून व उत्साह देखने को मिला साथ ही बच्चों ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा कही गई सभी बातों को हम अपने जीवन में उतारेंगे और जो भी मूल मंत्र दिए हैं निश्चित तौर पर उस राह पर चलने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें -