Dehradun: स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून के पलटन बाजार का हुआ बुरा हाल, मंत्री बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
Dehradun News: देहरादून में स्मार्ट सिटी को लेकर चल रहे प्रशासन के कामों को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. चारों तरफ सड़कें खुदी हुई हैं, जिससे व्यापारियों को परेशानी हो रही है.
Dehradun News: उत्तराखंड सरकार देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में लगी हुई है. जिसके लिए यहां सड़क निर्माण से लेकर कई तरह के काम चल रहे हैं, लेकिन यहां के लोग स्मार्ट सिटी के कामों से नाराज दिखाई दे रहे हैं. शहर में हर जगह सड़कें खुदी हुई हैं, जिससे लोगों को हर रोज परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. बात करें देहरादून के मशहूर पलटन बाजार की तो यहां भी स्थानीय लोगों की नाराजगी कम नहीं है. उनका कहना है कि इससे देहरादून का सबसे पुराना एतिहासिक पलटन बाजार बदसूरत हो गया है.
स्मार्ट सिटी के काम से नाराज लोग
पलटन बाजार में साल 2019 से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू हो गया था लेकिन अब इस पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जब से यहां काम शुरू हुआ है तब से बाजार की हालत बद से बदतर हो गई है. बाजार में स्थित अंग्रेजों के जमाने से बनी नालियां आज भी काम कर रही हैं जबकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनी सीवरेज से हल्की बरसात में ही ओवरफ्लो हो जाता है. आलम ये हैं कि अब स्मार्ट सिटी द्वारा बनी सीवरेज को बंद कर पुरानी नालियों का ही उपयोग किया जा रहा हैं. स्मार्ट सिटी के तहत बनी सिवरेज में सिर्फ पैसे का दुरुपयोग हुआ है और कुछ भी नहीं.