Tapkeshwar Mahadev Temple: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर नदियां उफान पर बह रही हैं. वहीं कुछ इलाकों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. इसी बीच उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार बारिश के कारण प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा ढह गया है. दरअसल भारी बारिश के कारण पहले एक पेड़ गिरने से मंदिर का रास्ता आंशिक रूप से बंद हो गया था. वहीं अब मंदिर का एक हिस्सा ढह गया है.


फिलहाल सावन का सोमवार होने के कारण एक ओर जहां टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं मंदिर के एक हिस्से के गिर जाने के कारण मंदिर के मार्ग में मलबे के इक्ट्ठा होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही भारी बारिश के कारण तमशा नदी के उफान पर होने के कारण मंदिर की सुरक्षा दीवार टूट गई थी. 






भारी बारिश का अलर्ट


भारतीय मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 से 24 अगस्त के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट तक जारी किया है. कुछ ही दिन पहले देहरादून के जाखन गांव में भारी बारिश के कारण भूस्खलन जैसी घटना देखने को मिली थी. जिसमें ग्रामीणों के 15 घर समेत 7 गौशालाएं ढह गई थी. वहीं कालूवाला क्षेत्र में बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया था.


बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन


बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. वहीं सड़कों पर पहाड़ों से मलबा गिरने के कारण यातायात बंद होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कुछ समय पहले ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर इसकी समीक्षा की थी. 


यह भी पढ़ेंः


Uttarakhand Road Accident: गंगोत्री नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बस में सवार 6 यात्रियों की मौत, CM धामी ने जताया दुख