Dehradun News: देहरादून के सिंहनीवाला क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए.चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश ने पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए गोली चलाई और सहसपुर की ओर भाग निकला.इसके बाद पुलिस ने तुरंत सिटी कंट्रोल को सूचना दी और जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया.पूरे शहर में चौकसी बढ़ाते हुए सभी चेक पोस्ट पर अलर्ट जारी कर नाकाबंदी कर दी गई.
पुलिस का यह सतर्कता अभियान जल्द ही परिणाम लाया और शेरपुर के निर्माणाधीन हाईवे के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई.सहसपुर और प्रेमनगर पुलिस ने मिलकर बदमाश की घेराबंदी की और दोनों तरफ से गोलियां चलीं.पुलिस के जवाबी हमले में बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर सहसपुर के प्राथमिक चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया.
गौवंश के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान यूसुफ के रूप में की है, जो हरिद्वार का निवासी है. यूसुफ थाना प्रेमनगर का 10,000 रुपये का इनामी बदमाश है और गौकशी के गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है.उसके खिलाफ उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से वांछित था और गौकशी से संबंधित अपराधों में सक्रिय रूप से संलिप्त रहा है.मुठभेड़ स्थल पर पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, एक खोखा राउंड और उसकी मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस को यूसुफ के अन्य अपराधों की भी जानकारी इकट्ठा करने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी गई है. प्रेमनगर थाना क्षेत्र में यूसुफ के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यूसुफ पर गौकशी के अलावा भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने का संदेह है, जिसे लेकर उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि का विश्लेषण किया जा रहा है.
एसएसपी ने किया घटना का निरीक्षण
घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस बल की सतर्कता की सराहना की और इस सफल ऑपरेशन को अपराध के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. एसएसपी ने पुलिस टीम को निर्देश दिए कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाए, ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहे और नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें.
ये भी पढ़ें: मंत्री संजय निषाद की पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष को जान से मारने का धमकी, गोली मारने की मिली चेतावनी