Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेम नगर पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले हिटलर गैंग के चार शातिर अपराधियों को हिमाचल के बद्दी इलाके से गिरफ्तार किया है. इन चार अपराधियों के कब्जे से अनेक प्रकार के बैंकों के 28 डेबिट कार्ड और ज्वैलरी व घटना में प्रयोग होने वाले वाहनों को भी पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही सभी आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की गई है.
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बैंक के एटीएम के बाहर खड़े होकर ग्राहकों की गतिविधियां देखते रहते थे और ऐसे ग्राहक को निशाना बनाते थे जो एटीएम से पैसे निकालने में असमर्थ है. उसी दौरान अपना शातिराना अंदाज में काम को अंजाम देते हुए व्यक्तियों के कार्ड बदलकर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करते थे. पकड़े गए सभी आरोपी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के हैं. सभी लोगों की गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस अपराधियों इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.
आरोपी आपस में जीजा साले हैं
देहरादून की प्रेमनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता पर डीआईजी देहरादून जनमेजय खण्डूरीं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया है कि आरोपियों ने प्रेमनगर इलाके से एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर एक लाख रुपए ठगे थे. इस दर्ज मुकदमे की विवेचना के आधार पर आरोपियों को हिमांचल से अरेस्ट किए है. इनके पास से 28 एटीएम कार्ड मिले हैं. आरोपी आपस में जीजा साले हैं. इनके खिलाफ पुलिस गैंगस्टर की कारवाई करेगी.
ये भी पढ़ें-