UKSSC Paper Leak: उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी परीक्षा (UKSSSC Exam) के प्रश्नपत्र (Paper Leak) मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया है कि अब तक करीब 50 अभ्यर्थी ऐसे पाए गए हैं जो पेपर लीक के माध्यम से चुने गए हैं. इसमें कई अन्य अभ्यर्थी भी संदिग्ध पाए गए हैं जिनका सत्यापन जारी है. संबंधित मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. 


आरोपियों से जब्त किए गए हैं 83 लाख रुपये


पुलिस ने बताया कि अब तक मामले में 83 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खाते को भी सील कर दिया गया है. उनसे मोबाइल, लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है. आरोपियों के खाते की भी जांच की गई है और उनके पास 40-50 लाख की संपत्ति का भी पता चला है. बताया जा रहा है कि मामले में कार्रवाई करने वाली एसटीएफ की टीम को विशिष्ट पदक दिए जाने की अनुशंसा मुख्यमंत्री से की जाएगी. 


Pilibhit News: दबंगों से परेशान होकर परिवार के साथ पलायन करने को मजबूर हुई महिला, एसपी बोले- होगी कार्रवाई


आरोपियों में कोई कोर्ट तो कोई सचिवालय कर्मचारी


पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कोई कोर्ट तो कोई सचिवालय और कोई पुलिस विभाग में काम करता है. इन आरोपियों का देहरादून, उधमसिंह नगर, लखनऊ और नैनीताल से नाता है. पुलिस ने देहरादून के कोचिंग सेंटर के शूरवीर सिंह चौहान और कुलवीर सिंह, देहरादून के यूकेएसएसएससी के पूर्व कर्मचारी मनोज जोशी, पुलिस मुख्यालय मीडिया सेल के गौरव नेगी, लखनऊ के प्रिंटिंग प्रेस के जयजीत दास और अभिषेक वर्मा, सितारगंज न्यायालय के कर्मचारी मनोज जोशी, संविदा कर्मचारी दीपक चौहान और भावेश जगूडी, दीपक शर्मा, उधमसिंह नगर में तैनात पुलिसकर्मी अमरीश कुमार, नैनीताल कोर्ट के कर्मचारी महेन्द्र चौहान, रामगनर कोर्ट के कर्मचारी हिमांशु काण्डपाल,  तुषार चौहान और सचिवालय अपर निजी सचिव गौरव चौहान को अरेस्ट किया है. 


ये भी पढ़ें -


BSP चीफ मायावती ने अकले दम पर गुजरात चुनाव लड़ने के दिए संकेत, तैयारियों की समीक्षा की