Uttarakhand: 4 साल से बंद कमरे में पांचों वक्त की नमाज पढ़ता था हिंदू युवक, पाकिस्तान तक पहुंचाता था मैसेज, गिरफ्तार
Dehradun News: देहरादून में पुलिस ने एक हिंदू युवक को गिरफ्तार किया है जो पिछले चार सालों से नमाज पढ़ रहा था. साथ ही उस पर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान तक जानकारी देने का आरोप है.

Dehradun Police: उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून में डोईवाला (Doiwala) पुलिस ने चार साल से कमरे में बंद एक हिंदू युवक को गिरफ्तार किया है जो पांचों वक्त की नमाज पढ़ता था. युवक पर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान (Pakistan) तक जानकारी देने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सूत्रों का कहना है कि युवक पाकिस्तान के संपर्क में था. हिंदू होते हुए भी वह चार साल से नमाज पढ़ रहा था. साथ ही युवक दूसरों को भी इस्लाम (Islam) धर्म के बारे में उकसाता था.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में कथित लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं. हाल ही में उत्तरकाशी के आराकोट में एक युवक पर आरोप लगा कि उसने अपना नाम बदलकर पहले दो सगी बहनों को झांसे में फंसाया और फिर उन्हें भगाने का प्रयास किया. आराकोट के मोल्डी में सेब बगीचों में काम करने वाली नेपाली मूल की महिला ने मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले युवक नवाब खान पर बेटियों को भगाने के प्रयास का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि युवक और नाबालिग लड़कियों की दोस्ती पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी.
युवक करता था अश्लील बातें
महिला ने इस मामले में आराकोट पुलिस चौकी में तहरीर भी दी. महिला ने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला नवाब खान उसकी दो बेटियों से गुड्डू बनकर फोन पर अश्लील बातें करता था. ये लोग दो साल से पब्जी और दूसरे ऑनलाइन गेम खेल रहे थे और इसी के जरिए उनकी जान-पहचान हुई. गुरुवार को वो उन्हें लेने आराकोट मोल्डी आया था, जहां स्थानीय लोगों ने उनका पीछा कर तीनों को पकड़ लिया.
चैट वायरल करने की भी दी धमकी
महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी बेटियों को डराया धमकाया जा रहा है. आरोपी कुछ अश्लील चैट वायरल करने की धमकी दे रहा है. महिला ने बताया कि बीते रोज लड़के ने उनकी दोनों बेटियों को त्यूणी बुलाया और कहा कि उनको मुंबई में काम दिलवाएगा और वहीं शादी कर लेगा. उसने लड़कियों को ये बात किसी और को बताने से मना किया और ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं, थाना अध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Char Dham: उत्तराखंड में चारों धाम सहित हेमकुंड में अब तक 127 लोगों की मौत, इस वजह से जान गंवा रहे यात्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

