Dehradun Murder Case: देहरादून पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े हत्या के आरोपी, गाड़ी और हथियार भी बरामद
Uttarakhand Crime News: गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया था. बदमाश हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए थे. वारदात के बाद पुलिस ने सख्त नाकेबंदी कर दी. बदमाशों को प्रदेश से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.
Dehradun Murder Case: देहरादून पुलिस ने हत्या को अंजाम देनेवाले आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार और वाहन बरामद किए गए हैं. आरोपियों की तलाश में पुलिस ने देहरादून की नाकेबंदी कर दी थी. सघन चेकिंग अभियान को देखकर अपराधी भाग नहीं सके. तीन युवकों ने वारदात को अंजाम देने में हरियाणा नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल किया था. विकास नगर में दो लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी थी. गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई और एक घायल हो गया.
पुलिस की मुस्तैदी से 24 घंटे में गिरफ्तारी
मामला जमीन का विवाद बताया गया. बदमाश हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए थे. गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू कर दिया. चेकिंग के दौरान एक आरोपी पकड़ में आ गया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की. सख्ती के आगे आरोपी टूट गया. उसने पुलिस को अन्य साथियों का सुराग बता दिए. सुराग मिलने के बाद पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं रहनेवाले
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. देहरादून में एक दोस्त ने जमीन दिखाने का वादा कर तीनों को बुलाया था. जमीन देखने के दौरान गांव वालों से विवाद हो गया. विवाद में एक युवक ने मौके फायरिंग कर दी. गोली दो लोगों को लगी. घटना में एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया. पुलिस ने सभी लोगों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है. हत्याकांड के बाद पुलिस की मुस्तैदी से तीनों आरोपी पकड़ में आ गए.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply