देहरादून, एबीपी गंगा। पुलिस ने पेटीएम की केवाईसी के नाम पर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। देहरादून पुलिस ने तीनों आरोपियों को झारखंड से अपनी गिरफ्त में लिया है। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने एंडवांस कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा हासिल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास कई मोबाइल फोन और फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं।


देहरादून में महिला से ठगे लाखों रुपये
पुलिस ने बताया कि ठगों ने राजधानी देहरादून में एक महिला से करीब साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए थे। रायपुर में कुछ दिन पहले पेटीएम कंपनी का कर्मचारी बताते हुए केवाईसी कराने के नाम पर पीड़ित के मोबाइल पर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर दिया। इसके बाद ठगों ने महिला के अकाउंट से 4 लाख 45 हजार रुपये साफ कर दिए।


पीड़ित महिला ने ठगी की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने ठगों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन कर दिया। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें झारखंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीनों को ट्रांजिट रिमांड में लेकर देहरादून पहुंची है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये शातिर अपराधी पूरे देश में अपना काला धंधा ऑपरेट करते थे। ये लोग फर्जी सिम, फर्जी बैंक खातों के जरिए लोगों को लाखों रुपए की चपत लगा रहे थे। मुख्य आरोपी का नाम शरीद बताया जा रहा है। पुलिस ने ठगों के पास से 9 मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड और नगदी बरामद की है। एसएसपी ने कहा कि मामले में गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश लगातार जारी है।