Dehradun Murder Case: देहरादून के पॉश इलाके अलकनंदा एन्क्लेव में नौ दिसंबर को पूर्व इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह लूटपाट बताई गई है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि अशोक कुमार गर्ग, जो बसंत बिहार क्षेत्र में अकेले रहते थे, उनके पास दोनों आरोपी किराए पर कमरा देखने के बहाने पहुंचे थे. अशोक कुमार ने बताया कि वह सिर्फ परिवारों को ही कमरा किराए पर देते हैं. इसके बाद आरोपियों ने शाम को लौटकर लूट की साजिश रची.
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि, दोनों आरोपी नवीन कुमार चौधरी और अनंत जैन ने पहले अशोक कुमार से बातचीत की और चाय पीने के दौरान उनकी पासबुक देखकर उनकी आर्थिक स्थिति की जानकारी ली. जब बुजुर्ग ने उनके एटीएम का पासवर्ड देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने पेपर कटर से उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इसमें दो संदिग्ध और एक लाल ई-रिक्शा की जानकारी मिली. इसके आधार पर पुलिस ने इलाके की मैपिंग की और माउंट फोर्ट एकेडमी के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
आरोपियों की पहचान नवीन कुमार चौधरी (मेरठ) और अनंत जैन (बागपत) के रूप में हुई है. नवीन पेस्ट कंट्रोल का काम करता है और उसकी पत्नी गर्भवती है. वह किराए पर कमरा ढूंढ रहा था. उसने अपने दोस्त अनंत से इस बारे में बात की, जिसके बाद दोनों ने यह वारदात अंजाम दी. पुलिस के अनुसार, घटना के दिन दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग को डराने और उनके एटीएम का पासवर्ड हासिल करने की कोशिश की. जब अशोक कुमार ने इनकार किया, तो आरोपियों ने उनके सीने और पेट पर पेपर कटर से कई वार किए. बुजुर्ग की चीखों पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे.
भागने के बाद आरोपियों ने हत्या में इस्तेमाल कपड़े और पेपर कटर को एक सूखे नाले में फेंक दिया. पुलिस ने इनके पास से बुजुर्ग का पर्स, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 1500 रुपये नकद और एक स्कूटर बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इस निर्मम घटना ने समाज को झकझोर दिया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में अच्छा मैसेज जाए.
ये भी पढ़ें: