देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने मोबाइल शोरूम में चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय शटर कटवा, घोड़ासन गैंग के लीडर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 8 फरवरी को देहरादून के पॉश इलाके घंटाघर के पास चोरों ने एक मोबाइल शोरूम के शटर को बिना तोड़े उससे लाखों की कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे. ये गैंग बड़े ही शातिर तरीके से शटर को जैक लगाकर उठाते हैं और उसके बाद इनका एक दुबला पतला साथी शोरूम के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है.


कई राज्यों में वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
बता दें कि, ये गैंग चोरी के मोबाइल फोन को नेपाल में बेचता है, जिससे पुलिस फोन की रिकवरी भी नहीं कर पाती है. अभी तक ये गिरोह कई राज्यों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है. गैंग का मास्टरमाइंड और एक अन्य साथी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और इसी की रेकी के लिए देहरादून पहुंचे थे.


अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं मुकदमे
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गैंग के लीडर और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. चार आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं, जिसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. एसएसपी की मानें तो आरोपियों के पास से एक लाख रुपए बरामद किए गए हैं. अन्य राज्यों में भी इस तरह की वारदातों को लेकर इस गैंग पर मुकदमे दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें:



चमोली आपदा में लापता लोगों के अब जारी हो सकेंगे मृत्यु प्रमाण पत्र, उत्तराखंड शासन ने जारी किया आदेश


यूपी बनेगा सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला राज्य, 15 दिन के भीतर बरेली से भी शुरू होंगी सेवाएं