देहरादून, एबीपी गंगा। देहरादून पुलिस ने राजधानी में फंसे लोगों के लिए अस्थायी राशन कार्ड बनाये हैं, जिनसे उन्हें राशन दिया जा रहा है। साथ ही इस राशन कार्ड पर एंट्री भी की जा रही है ताकि जैसे ही राशन ख़त्म हो फिर से दिया जा सके, ताकि कोरोना संकट के बीच कोई भूखा ना रहे।


कोरोना लॉकडाउन के चलते अनेक राज्यों के कई मजदूर देहरादून में फंसे हुए हैं, ऐसे में अब उनके सामने खाने का संकट भी खड़ा हो गया है। पुलिस के टेम्पररि राशन कार्ड पर बक़ायदा एंट्री की जा रही है ताकि राशन ख़त्म होने पर ऐसे लोगों को फोन भी किया जा सके और उन्हें दोबारा राशन मुहैया कराया जा सके।



इस राशन कार्ड में परिवार के सभी व्यक्तियों के नाम और सामग्री अंकित है। जिसके आधार पर पुलिस राशन वितरित कर रही है। वहीं जिन परिवारों को यह राशन मिल रहा है उनका कहना है कि राशन कार्ड से उन्हें फायदा मिल रहा है, राशन मिलने से परिवार के भूख से मरने जैसी स्थिति दूर हो पा रही है।


देहरादून के रायपुर थाने में करीब 35 सौ परिवारों को राशन कार्ड दिए गए हैं। एसओ रायपुर का कहना है कि राशन कार्ड बनने से ये भी पता चल पा रहा है कि किस परिवार को कितना राशन दिया गया और किसका राशन ख़त्म हो गया, ऐसे में राशन देने के बाद कार्ड में अग्रिम राशन लेने की तारीख भी डाल दी जाती है।


टेम्पररि राशन कार्ड से फंसे हुए लोगों को फायदा तो मिल ही रहा है साथ ही ऐसे में राशन का वितरण भी समान रूप से और ज़रूरत के हिसाब से हो पा रहा है। कोरोना काल में कोई भूखा ना रहे इसके लिए ये पहल अच्छी साबित हो रही है।