Dehradun News Today: देहरादून स्थित गजियावाला डांडा गांव में देर रात पुलिस और आबकारी विभाग बड़ी कार्रवाई की. जहां अधिकारियों ने एक नाइट हाउस पार्टी पर छापेमारी कर 57 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया. इस अवैध पार्टी में शराब परोसने के साथ-साथ डांस बार भी चलाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब की बोतलें और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं.


एसएसपी को गोपनीय सूचना मिली थी कि गजियावाला डांडा गांव स्थित एक निजी हॉल में अवैध रूप से पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शराब परोसी जा रही है. सूचना मिलने पर उन्होंने एसआईटी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद टीम ने देर रात हॉल पर छापा मारा.


अवैध ढंग से चला रहा था बार
छापेमारी के दौरान पुलिस को हॉल में चल रहे अवैध बार और डांस क्लब के बारे में पता चला. मौके पर 40 युवक और 17 युवतियां पार्टी करते हुए पाए गए. इनके अलावा भारी मात्रा में विदेशी शराब की खाली बोतलें और स्टॉक भी बरामद किया गया. मौके पर शराब परोसे जाने और डांस बार संचालित करने का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला.


पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले मुख्य अभियुक्त रजनी केसवाल समेत पांच लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह सभी पार्टी के आयोजक और बार संचालक बताए जा रहे हैं. पकड़े गए युवक-युवतियों का चालान कर उन्हें चेतावनी दी गई.


पुलिस ने मौके से बरामद शराब की बोतलें और अन्य सामग्री को जब्त कर लिया है. भवन स्वामी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की जानकारी जुटाई और आगे की जांच शुरू कर दी है.


लोग कर रहे थे कार्रवाई की मांग
स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियां पिछले कुछ समय से चल रही थीं. लोगों ने बार-बार इस पर कार्रवाई की मांग की थी. इस छापेमारी के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता की सराहना की.


इस घटना ने शहर में अवैध रूप से चल रही पार्टियों और क्लबों की गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.


पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो वे तुरंत इसकी सूचना दें. इस तरह की सूचनाओं पर गोपनीयता के साथ त्वरित कार्रवाई की जाएगी.


इस छापेमारी के बाद प्रशासन ने संकेत दिया है कि शहर में अवैध रूप से चल रहे बार और पार्टियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे.


ये भी पढ़ें: Watch: संभल में पथराव के बीच SP के इस अनाउंसमेंट की जमकर चर्चा, Video Viral