Uttarakhand Politics: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चुनावी माहौल की शुरुआत होती नजर आ रही है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) कल से जनता के बीच में उतरकर चुनावी रैलियां करने जा रहे हैं. कांग्रेस जहां 3 सितंबर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की विधानसभा खटीमा से परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) का आगाज करेगी तो वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस की तोड़ में जनसंवाद रैली (Jan Samvad Rally) की शुरुआत कर दी है, जो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) की विधानसभा श्रीनगर से शुरू होगी. 


बीजेपी और कांग्रेस के छिड़ गई है सियासी जंग 
उत्तराखंड में चुनाव को करीब आता देख भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को जवाब देने की तैयारी में हैं. दोनों ही पार्टियां 3 सितंबर से रैलियों का आगाज करेंगी. कांग्रेस जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा खटीमा से परिवर्तन रैली की शुरुआत कर रही है तो वहीं भाजपा भी कांग्रेस से पीछे नहीं है. भाजपा ने कांग्रेस को जवाब देने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की विधानसभा श्रीनगर से जनसंवाद रैली का आगाज कर दिया है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर रैलियों को लेकर हमलावर हैं. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा जनसंवाद रैली ना कर जनता से माफी मांगने की रैली निकाले क्योंकि, पिछले साढे 4 साल तक भाजपा सरकार ने जनता को छला है. 


भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना 
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी कांग्रेस की परिवर्तन रैली को लेकर हमला बोला है. मदन कौशिक का कहना है कि कांग्रेस में पहले ही आपसी सामंजस्य नहीं है. विपक्ष के तौर पर कांग्रेस साढ़े 4 साल तक कुछ कर नहीं पाई और अब जनता के बीच में जाकर परिवर्तन की बात कर रही है. कांग्रेस की इस परिवर्तन रैली से प्रदेश में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.



ये भी पढ़ें: 


Vidyut Jamwal Visits Taj Mahal: बॉलीवुड के कमांडो Vidyut Jamwal ने किया ताजमहल का दीदार, देखें - Pics


KBC Winner: कौन बनेगा करोड़पति में हिमानी बुंदेला ने जीते एक करोड़ रुपए, हादसे में गंवा चुकी हैं आंखों की रोशनी