Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) यूं तो कई बार आतंकियों के निशाने पर रही है, जहां इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट और लाल बहादुर शास्त्री जैसे बड़े संस्थान में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए धमकियां आती रही हैं. वहीं इस बार बम से उड़ाने की धमकी देहरादून के डोईवाला में स्थित एक निजी स्कूल को मिली है. ये धमकी ईमेल के जरिये स्कूल की मेल पर भेजी गई है, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन के भी हाथ-पैर फुल गए हैं.


दरअसल डोईवाला में स्थित प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल के नाम से स्थित प्राइवेट स्कूल को 30 जुलाई को एक मेल आया, जिसमें मेल भेजने वाले ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए बताया कि उनके स्कूल परिसर में बम रखा जा चुका है, हालांकि इस मेल के बारे में स्कूल प्रशासन को 31 जुलाई को पता चला. जब छुट्टी के बाद स्कूल खुला तो प्रबंधक की तरफ से धमकी के बारे में तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई.


बीडीएस की टीम ने चप्पे-चप्पे को किया चेक


सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी बिना देरी किए डॉग स्क्वाड और बीडीएस की टीम भेज पूरे स्कूल परिसर में चप्पे-चप्पे को चेक किया, हालांकि कहीं भी बम जैसा कुछ बरामद नहीं हुआ है. एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के मुताबिक स्कूल को मिली धमकी भरी मेल के बारे में जानकारी जुटाने के लिए साइबर एक्सपर्ट और एसओजी की टीम को लगा दिया गया है जो धमकी भेजने वाले के बारे में पता लगाने में जुटे हैं.


संदिग्ध वस्तु नहीं हुई बरामद


पुलिस और बीडीएस की ओर से एहतियातन जांच-पड़ताल के दौरान अभी तक स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, इसीलिए पुलिस भी इस धमकी भरे मेल को किसी शरारती तत्व की हरकत मान रही है. बहरहाल बम से उड़ाने की इस धमकी भरे ईमेल ने पुलिस-प्रशासन का सिरदर्द जरूर बढ़ा दिया है.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: देहरादून में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, ड्रोन के जरिए चालान करेगी पुलिस