Uttarakhand Politics: कांग्रेस (Congress) ने हाल ही में भाजपा (BJP) में शामिल हुए उत्तराखंड (Uttarakhand) के 2 निर्दलीय विधायकों प्रीतम सिंह पंवार (Pritam Singh Panwar) और राम सिंह कैड़ा ((Ram Singh Kaida)) से विधानसभा की सदस्यता से शुक्रवार को इस्तीफा देने के लिए कहा. धनोल्टी से विधायक पंवार और भीमताल से विधायक कैड़ा ने 2017 में बतौर निर्दलीय चुनाव जीता था लेकिन दोनों ने इसी माह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) के प्रवक्ता सुरेश नेगी (Suresh Negi) ने कहा कि अब वे एक राजनीतिक दल में शामिल हो चुके हैं तो उन्हें लोगों के जनादेश का सम्मान करते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना चाहिए. 


भाजपा को भी इस्तीफे के लिए कहना चाहिए
सुरेश नेगी ने कहा कि, 'जहां तक मेरी जानकारी है अब तक ना तो किसी ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के सामने उन्हें अयोग्य घोषित किए जाने के लिए याचिका दी है और ना ही उन्होंने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है.' प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, 'उन्हें समझना चाहिए कि विधायक के रूप में उनका बने रहना संविधान खासतौर से दल बदल कानून की भावना और प्रावधानों के प्रति असम्मान है.' नेगी ने कहा कि भाजपा को भी इन दोनों विधायकों से तत्काल इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए और ये दिखाना चाहिए कि वो संविधान और लोगों की इच्छा का वास्तव में सम्मान करती है. 



ये भी पढ़ें: 


Gorakhpur Fertilizer Plant: लगभग तैयार हो चुका है सीएम योगी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट, 5 राज्यों में खाद की सप्लाई करेगा कारखाना   


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- सभी विधायकों के टिकट काट लेगी तो भी जीत नहीं पाएगी BJP


UP Election 2022: अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की, बोले- यूपी में एक बार फिर 300 पार का संकल्प