Uttarakhand Politics: 'उत्तराखंड में चल रहा भर्ती घोटालों का बड़ा रैकेट', प्रियंका गांधी ने धामी सरकार पर उठाए सवाल
उत्तराखंड में कथित भर्ती घोटाले को लेकर अब प्रियंका गांधी वाड्रा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकारें देशभर में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में विधानसभा सहित तमाम भर्तियों के विवाद को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सरकार को घेरा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि चाहे उत्तराखंड हो या उत्तर प्रदेश, बीजेपी (BJP) की सरकारें देशभर के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं.
राहुल गांधी भी सरकार को घेर चुके हैं
उत्तराखंड में विधानसभा सहित तमाम भर्तियों के विवाद में इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी प्रदेश की धामी सरकार को आड़े हाथों लिया था. अब उनके बाद पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर हुए भर्ती घोटालों ने होनहार युवाओं को निराश किया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि एक तरफ, राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और भ्रष्टाचार सामने आया है. वहीं दूसरी ओर विधानसभा में हुई भर्तियों में भी भारी घोटाला सामने आया है. इसमें तमाम नेताओं के रिश्तेदारों और संबंधियों को बड़ी संख्या में पद बांटे गए.
ABP Ganga Maha Panchayat: 2024 में फिर कैसे बनेगी मोदी सरकार? BJP सांसद Sanghmitra Maurya ने बताया
प्रियंका गांधी ने कहा कि इन घोटालों की जांच में नेता, पुलिसकर्मी, सचिवालय के कर्मचारी, आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी, कुछ युवा, कोर्ट के कर्मचारी और कोचिंग सेंटर से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में भर्ती घोटालों का कितना विशाल रैकेट चल रहा है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा में भर्ती को लेकर हुए कथित घोटाले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी की गठन किया गया है जो एक महीने के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करेगी.
ये भी पढ़ें -
UP News: जानिए- कैसा होगा यूपी में SCR का पूरा कांसेप्ट, कैसे होगा विकास कार्य और क्या है प्लान?