देहरादून: गलत वाहन पार्क करने, रेड लाइट जंप और ओवर स्पीड से अगर आप वाहन चला रहे हैं तो आपका चालान स्मार्ट सिटी के तहत लगे हाई डेफिनेशन कैमरे से आपके घर पहुंच जाएगा. यातायात नियमों का किसी भी तरह से उल्लंघन ना हो इसको देखते हुए ये कैमरे काफी मददगार साबित होंगे. शहर को लोगों को सुव्यवस्थित यातायात भी मिल सकेगा.
'सदैव दून' प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आईटी पार्क स्थित आईटीडीए में देहरादून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 'सदैव दून' प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. परियोजना के तहत राजधानी देहरादून में 200 स्थानों पर 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. पुलिस के लिए 278 कैमरे मददगार साबित होंगे जो हाई डेफिनेशन होंगे. ये कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट को ऑटोमेटिक ट्रेस कर लेंगे और किस व्यक्ति की गाड़ी है ये भी पता चल सकेगा.
अपराध पर लगेगी लगाम
देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत जो कैमरे लगाए जा रहे हैं वो काफी फायेदेमंद साबित होंगे. इस प्रोजेक्ट से पुलिस सहित कई विभागों के सिस्टम को जोड़ा गया है, ताकि आम जनता को सुविधा एक जगह से मिल सके. कैमरों से अपराध पर नियंत्रण भी किया जा सकेगा और यातायात के लिए भी कैमरे काफी मददगार साबित होंगे. अगर कोई वाहन स्वामी गलत जगह पर पार्किंग या फिर ओवर स्पीड से वाहन चलाता है तो ये कैमरे ऑटोमेटिक ऐसे वाहन को वेरिफाई कर लेंगे. एप के माध्यम से वाहन स्वामी को सीधा चालान चला जाएगा.
ये भी पढ़ें: