Dehradun News: उत्तराखंड में बीजेपी विधायक ने वन मंत्री के आवास के बाहर धरना दिया. पुरोला से बीजेपी विधायक दुर्गेश्वर लाल ने वन मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर धरना दिया. विधायक दुर्गेश्वर लाल अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) का तत्काल तबादला करने की मांग की है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दुर्गेश्वर लाल अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक संभागीय वन अधिकारी (DFO) को हटाने की मांग की है. विधायक ने संभागीय वन अधिकारी पर निष्क्रिय रहने और उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास परियोजनाओं में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है और उनको हटाने के लिए के लिए मंगलवार को वन मंत्री के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इधर बीजेपी के धरना-प्रदर्शन से प्रदेश की सियासत गरमा गई है.
सीएम धामी ने लिया संज्ञान
बीजेपी विधायक दुर्गेश्वर लाल ने संभागीय वन अधिकारी पर निष्क्रिय रहने और उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास परियोजनाओं में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला योजना के तहत प्राप्त धनराशि संभागीय वन अधिकारी ने (डीएफओ) खर्च नहीं की. बीजेपी विधायक दुर्गेश्वर लाल ने वनमंत्री सुबोध पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने मंत्री पर उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया. विधायक का आरोप है कि मंत्री ने उन्हें वार्ता के लिये बुलाया, जहां उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उनको लेकर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है. हालांकि अब इस मामले मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संज्ञान लिया है.
मंत्री बोलें 'विधायक कुछ सुनने को तैयार नहीं'
जब वन मंत्री सुबोध उनियाल से विधायक के धरने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधायक की शिकायत पर मैंने गढ़वाल के मुख्य वन संरक्षक को आरोपों की जांच करने और एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. लेकिन वह (विधायक) कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है और डीएफओ के तत्काल स्थानांतरण की जिद कर रहे हैं.