Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिपुर के लिए बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि हरिद्वार, ऋषिकेश की तरह हरिपुर भी विश्व विख्यात होगा. यमुना तट को विकसित कर नया तीर्थ स्थल बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर हरिपुर क्षेत्र के नव निर्माण का कार्य शुभ संकेत है. मां यमुना के आशीर्वाद से भव्य घाट निर्माण का संकल्प पूरा होगा. धार्मिक एवं पौराणिक मान्यताओं को पुनर्जीवित हरिपुर में आध्यात्मिक और सनातन संस्कृति के नए अध्याय की शुरुआत हुई है. उन्होंने हरिपुर के यमुना घाट और प्रस्तावित जमुना कृष्ण धाम का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री धामी कालसी, देहरादून स्थित रामलीला मैदान के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने बॉलीबुड सिंगर अभिनव चौहान के भजन "हरिपुर में आंनद सजेगा" का भी विमोचन किया.


हरिपुर धाम के यश को पुनर्स्थापित किया जाएगा- धामी


मुख्यमंत्री ने वादा किया कि हरिपुर धाम के यश को पुनर्स्थापित करने का संकल्प जल्द सिद्धि तक बीजेपी सरकार पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि हरिपुर चार धाम यात्रा का भी महत्वपूर्ण स्थल रहा है. मां यमुना के सम्मान को कर्त्तव्य बताते हुए उन्होंने कहा हरिपुर को धार्मिक स्थल बनाए जाने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. भविष्य में पर्यटन की संभावना भी बढ़ेगी. आज जौनसार बाबर की पहचान फलों-सब्जियों की पैदावार के तौर पर है. आने वाले समय में हरिपुर के लिए भी जाना जाएगा.


हरबर्टपुर से यमुनोत्री तक चौड़ीकरण की मिली सहमति


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिपुर क्षेत्र यमुना, टोंस, नौरा और अमलवा के महासंगम का पवित्र स्थान है. स्थान पर पहले की तरह यमुना की दिव्य और भव्य आरती का भी आयोजन नियमित रूप से होगा. उन्होंने कहा कि पर्यटक लोक संस्कृति समेत आदर सम्मान को भी साथ ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की मदद से राज्य सरकार निरंतर विकास के पद पर अग्रसर है. उत्तराखंड के प्रमुख धामों को सड़कों से जोड़ा गया है. हरबर्टपुर से यमुनोत्री तक सड़क चौड़ीकरण की भी केंद्र से सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है.




चौड़ीकरण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. विकास नगर और कालसी क्षेत्र से भी चार धाम यात्रा का संचालन हो सकेगा. मुख्यमंत्री ने सामाजिक सरोकारों को समर्पित लोक पंचायत की तरफ से जमुना कृष्ण धाम की स्थापना के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना की. उन्होंने कालसी क्षेत्र की विभिन्न प्रस्तावित विकास योजनाओं को शीघ्र आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया. विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि हरिपुर क्षेत्र ऐतिहासिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है.




यमुना तट पर घाटों के निर्माण से पर्यटन समेत धार्मिक स्थल की पहचान बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति एवं आध्यात्म को फिर से जगाने का काम किया जा रहा है. कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिपुर स्थित यमुना घाट पहुंच पूजा अर्चना कर प्रदेश की तरक्की एवं खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी यमुना आरती में भी शामिल हुए. 


Uttarakhand Assembly: उत्तराखंड में अब फोन पर भी अधिकारी कहेंगे 'माननीय विधायक जी', जानें- क्यों लिया गया ये फैसला?