देहरादून, एबीपी गंगा। देहरादून रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम जल्द ही शुरू होगा। रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना को रेलवे और एमडीडीए के बीच करार हो गया है। राज्य सरकार ने रेलवे स्टेशन को 25 साल के लिए लीज पर लिया है। सरकार इसके लिए रेलवे को करीब साढ़े सात करोड़ रुपए देने जा रही है जिसके चलते रेलवे और एमडीडीए के मध्य करार हो चुका है।


करार के तहत ट्रेनों का संचालन रेलवे के ही पास रहेगा लेकिन स्टेशन की अन्य सभी गतिविधियों का संचालन एमडीडीए करेगा। रेलवे स्टेशन और आसपास की साढ़े चार एकड़ जमीन भी प्राधिकरण को दी गई है। प्राधिकरण स्टेशन के सौंदर्यकरण के अलावा बाकी और अन्य गतिविधियां भी अपने हाथ में रखेगा। प्रोजेक्ट पांच साल में पूरा होगा। रेलवे स्टेशन की कायाकल्प की योजना के तहत केंद्र राज्य सरकार में सहमति बनी है।


राजधानी देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी के कार्य शुरू हो चुके हैं जिसके चलते एमडीडीए और रेलवे प्रशासन से इस करार में जल्द ही देहरादून रेलवे स्टेशन का अलग स्वरूप देखने को मिलेगा।


शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि इस बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है जिसमें एमडीडीए और रेलवे प्रशासन की ओर से एमओयू साइन किया गया है और रेलवे स्टेशन का बाहरी परिसर पर जल्द ही इस प्रोजेक्ट के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा। इस योजना के अंतर्गत देहरादून रेलवे स्टेशन को बाहरी परिसर को अच्छे से सवारा जाएगा।