Dehradun Rain: देहरादून में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत की सांस
Dehradun News: देहरादून में बुधवार शाम हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत दिलाई है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले चेतावनी दी थी.
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित हुई है. पिछले एक महीने से बारिश की आस लगाए बैठे लोगों का इंतजार खत्म हुआ है. आज देहरादून और आस पास के क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है. उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने पहले ही इसकी चेतावनी दी थी कि 19 जून से बारिश उत्तराखंड में दस्तक देगी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, जोशीमठ, चमोली, बद्रीनाथ, देहरादून, मसूरी में बारिश ने दस्तक दे दी है.
पिछले काफी समय से उत्तराखंड में तापमान 44 डिग्री से अधिक चल रहा था. इस कारण उत्तराखंड में कई जगह हीटवेव के मामले सामने आए थे. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों की अगर बात की जाए तो देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार में तापमान 44 डिग्री को पार कर गया था. अगर पहाड़ों की बात की जाए तो मसूरी नैनीताल शहर में भी पारा 33 डिग्री तक पहुंच गया था. आज हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई है. बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
बारिश ने जगाई आस, नदियों की बुझेगी प्यास
वहीं उत्तराखंड की कई नदिया जैसे कोसी, दाबका ढेला, रिस्पना में पानी सूख सा गया था. अब इस बारिश से इन नदियों को भी नई जिंदगी मिलेगी. वही अगर बारिश अधिक होती है तो बरसाती नालों और नदियों से बाढ़ आने की हमेशा संभावना रहती है. इसके लिए भी शासन ने आपदा कंट्रोल रूम को तैयार रहने के लिए बोला है. बहरहाल आज हुई बारिश से लोगो ने राहत की सांस ली है. गर्मी में कुछ हद तक कमी देखने को मिल रही है. देहरादून का तापमान बारिश के बाद 30 डिग्री के आस पास पहुंच गया है. वहीं बुधवार शाम हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. बीते कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों को हाल-बेहाल कर रखा था.
ये भी पढ़ें: आगरा में भीषण गर्मी से गहराया जल संकट, प्राइवेट टैंकर से पानी खरीदने को मजबूर हैं लोग